ब्रेक के बाद सोशल मीडिया पर दोबारा सक्रिय हुई प्रियंका चोपड़ा

अभिनेत्री व निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोनास टेक्नोलॉजी से ब्रेक लेने के बाद दोबारा डिजिटल दुनिया में सक्रिय हो गई हैं. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहने की वजह को साझा किया.

प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits: Instagram)

लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री व निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas), टेक्नोलॉजी से ब्रेक लेने के बाद दोबारा डिजिटल दुनिया में सक्रिय हो गई हैं. अभिनेत्री ने मंगलवार को इंस्टाग्राम (Instagram) पर कुछ समय के लिए सोशल मीडिया (Social Media) से दूर रहने की वजह को साझा किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों और फॉलोवर्स को उनके जन्मदिन पर दी गई शुभकामनाओं के लिए आभार भी व्यक्त किया.

अभिनेत्री ने लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाओं व शानदार संदेश के लिए आप सभी का शुक्रिया. आप सब ने मेरा दिन और भी खास बना दिया." इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री के 4.3 करोड़ फॉलोवर्स हैं.

यह भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने 4 जुलाई का जश्न मनाते हुए अमेरिका को कहा शुक्रिया, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

प्रियंका ने आगे लिखा, "माफी चाहूंगी मैं पहले इस पर प्रतिक्रिया नहीं दे पाई. मैंने कुछ समय के लिए टेक्नोलॉजी से ब्रेक लिया था. पर अब मैं वापस आ गई हूं और सबसे बस इतना कहना चाहती हूं कि 'आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया'." 18 जुलाई को अभिनेत्री 37 वर्ष की हो गईं. अभिनेत्री ने मियामी में अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया.

Share Now

\