प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इस तरह मनाएंगे वैलेंटाइन्स डे

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फिल्म 'इजंट इट रोमांटिक' (Isn't it Romantic) 13 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. वह इन दिनों अपनी इस फिल्म के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. बिजी होने के बावजूद वह इस बार निक जोनस के साथ ही अपना वैलेंटाइन्स डे मनाएंगी

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: File Image)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)  की फिल्म 'इजंट इट रोमांटिक' (Isn't it Romantic)  13 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. वह इन दिनों अपनी इस फिल्म के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. बिजी होने के बावजूद वह इस बार निक जोनस (Nick Jonas) के साथ ही अपना वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) मनाएंगी. हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रियंका ने अपने वैलेंटाइन्स डे के प्लान के बारे में बताया. प्रियंका ने कहा कि, "निक और मैंने इस बात का ज्यादा तनाव नहीं लिया. हम इस बार साथ में वैलेंटाइन्स डे नहीं मानने वाले थे. मैं उस दिन लॉस एंजिल्स में काम कर रही होती और वो लंदन में होते."

इसके आगे प्रियंका ने कहा कि, "बाद में चीजें कुछ इस तरह हुई कि हम अब उस दिन साथ में समय व्यतीत कर सकते हैं. अभी भी किसी तरह का दबाव नहीं है.. उनका व्यवहार हमेशा अच्छा होता है..."

यह भी पढ़ें:-  Gossip: प्रियंका चोपड़ा की वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे एक्स-बॉयफ्रेंड हर्मन बावेजा, किया ये काम !

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका को जल्द ही एंडी बोविन और रेबेल विल्सन के साथ फिल्म 'इजंट इट रोमांटिक' में देखा जाएगा. इसके अलावा वह बॉलीवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म में प्रियंका और फरहान जायरा के मां-बाप का किरदार निभाते हुए दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस कर रही हैं.

Share Now

\