प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ओमान में मना रहे हैं हनीमून, ये तस्वीर है सबूत

शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) अब ओमान (Oman) में हनीमून मना रहे हैं.

ओमान में हनीमून मना रहे हैं प्रियंका और निक (Photo Credits: Instagram)

शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) अब ओमान (Oman) में हनीमून मना रहे हैं. दरअसल, प्रियंका ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि समुंदर किनारे रेत NJ और PCJ लिखा हुआ है. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर ओमान की है. प्रियंका ने इस तस्वीर में निक जोनस को टैग किया है और साथ ही उन्होंने दिल वाले इमोटिकॉन का इस्तेमाल भी किया है.

बता दें कि 1 और 2 दिसंबर को हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से प्रियंका और निक की शादी हुई थी. इसके बाद दिल्ली में दोनों की शादी का एक ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा गया था. इस रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे. खबरों की माने तो मुंबई में 20 दिसंबर को एक रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में तमाम बॉलीवुड स्टार्स शामिल होंगे.'

प्रियंका ने अपनी इन्स्टा स्टोरी में यह तस्वीर शेयर की (Photo Credits: Instagram)

यह भी पढ़ें:- प्रियंका-निक के ग्रैंड रिसेप्शन के मेहमान बने पीएम मोदी, खास अंदाज में दी बधाई, देखें Video

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस उदयपुर पहुंचे थे. दोनों मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पिरमल की प्रीवेडिंग सेरेमनी में शामिल हुए. कहा जा रहा है कि ईशा की प्रीवेडिंग सेरेमनी के बाद दोनों हनीमून के लिए ओमान रवाना हो गए थे.

Share Now

\