Prithviraj vs Jersey: दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे अक्षय कुमार और शाहिद कपूर

यशराज फिल्म्स ने बताया कि उनकी फिल्म पृथ्वीराज 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. असल में ये फिल्म पहले पिछले साल ही दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते इसकी रिलीज डेट को पीछे धकेल दिया गया था. ऐसे में अब इसे साल दिवाली पर रिलीज करने का ऐलान किया गया.

पृथ्वीराज और जर्सी में होगी टक्कर (ImageCredit: Instagram)

सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ बढ़ाने के उद्देश्य से यशराज फिल्म्स (YRF) ने अपनी इस साल की रिलीज होने वाली सभी फिल्मों का ऐलान किया. जिसके मुताबिक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुसी छिल्लर की ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. ऐसे में अब इस फिल्म की शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी से टक्कर होती दिखाई देगी. दरअसल यशराज फिल्म्स ने बताया कि उनकी फिल्म पृथ्वीराज 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. असल में ये फिल्म पहले पिछले साल ही दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते इसकी रिलीज डेट को पीछे धकेल दिया गया था. ऐसे में अब इसे साल दिवाली पर रिलीज करने का ऐलान किया गया.

जबकि वहीं शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी भी इसी दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. मेकर्स ने जनवरी महीने में ही जर्सी के दिवाली पर रिलीज का ऐलान किया था. जिसके बाद अब यशराज ने भी इसी मौके पर रिलीज डेट की बात कही है. जाहिर है ऐसे में इस साल दिवाली पर बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. यह भी पढ़े: Yash Raj Films ने साल 2021 में रिलीज होने वाली फिल्मों का किया ऐलान, जानिए कब, कौन सी फिल्में आएंगी सिनेमाघरों में

वैसे दिवाली पर दो बड़ी फिल्मों का साथ में रिलीज होना कोई नई बात नहीं है. लेकिन कोरोना वायरस के बाद जब थियेटर्स में दर्शकों की कमी है. ऐसे में फिल्म की टक्कर मेकर्स की चिंता बढ़ा सकती है.

Share Now

\