Prayag Raj Passes Away: 'मर्द' और 'कुली' जैसी फिल्मों के लेखक प्रयाग राज का निधन, अभिनेता अनिल कपूर ने दी श्रद्धांजलि
Prayag Raj Sharma Passes Away (Photo : X)

Prayag Raj Sharma Passes Away: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. बॉलीवुड के मशहूर राइटर, डायरेक्टर और एक्टर प्रयाग राज का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. अमिताभ बच्चन की कई फिल्में लिखने वाले प्रयाग राज ने शनिवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

उनके बेटे आदित्य ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रयाग राज ने शनिवार को अपने बांद्रा स्थित आवास पर शांतिपूर्वक दुनिया छोड़ दी. अनिल कपूर और शबाना आज़मी जैसे बॉलीवुड अभिनेताओं ने उद्योग में उनके प्रभावशाली काम को याद करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की.

प्रयाग राज का अंतिम संस्कार रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क के श्मशान भूमि में किया जाएगा. प्रयाग राज ने न सिर्फ फिल्मों में लिखने का काम किया बल्कि एक्टिंग भी करते थे. उन्हें करियर में लेखन और निर्देशन के अलावा गाने लिखने कंपोज करने का अनुभव भी था. ये भी पढ़ें- Movie Tickets at 99 Rupees: मूवी थिएटरों ने 13 अक्टूबर को घोषित किया राष्ट्रीय सिनेमा दिवस, 99 रुपए में मिलेगी किसी भी फिल्म की टिकट

प्रयाग राज ने सभी समय की कुछ सबसे प्रतिष्ठित बॉलीवुड फिल्मों के लिए पटकथाएं लिखी हैं, जिनमें शामिल हैं:

परवरिश (1977)

धरम वीर (1977)

सुहाग (1979)

नसीब (1981)

कुली (1983)

मर्द (1985)

गंगा जमुना सरस्वती (1988)

अजूबा (1991)

गुरुदेव (1993)

दीवाना मस्ताना (1997)

उन्होंने कई अन्य लोकप्रिय फिल्मों के लिए संवाद भी लिखे, जैसे:

फूल बने अंगारे (1963)

झुक गया आसमान (1968)

भाई हो तो ऐसा (1972)

रोटी (1974)

धरम करम (1975)

प्रयाग राज ऐसी कहानियाँ लिखने की क्षमता के लिए जाने जाते थे जो मनोरंजक और विचारोत्तेजक दोनों थीं. उनकी फ़िल्में अक्सर परिवार, रिश्तों और सामाजिक मुद्दों के विषयों पर आधारित होती थीं. वह संवाद में भी माहिर थे और उनकी फिल्में अपनी मजाकिया और यादगार पंक्तियों के लिए जानी जाती हैं. प्रयाग राज बॉलीवुड के सच्चे दिग्गज थे और उनकी फिल्में हर उम्र के दर्शकों को पसंद आती हैं.