प्रतीक बब्बर अपनी पत्नी सान्या सागर से लेंगे तलाक? मीडिया में रिपोर्ट्स ने उठाए सवाल !
बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर की शादीशुदा जिंदगी में दरार की खबरें इन दिनों मीडिया में खूब वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि जहां कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉक डाउन है वहीं प्रतीक और उनकी पत्नी सान्या सागर अलग-अलग रह रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) की शादीशुदा जिंदगी में दरार की खबरें इन दिनों मीडिया में खूब वायरल (Viral) हो रही है. कहा जा रहा है कि जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में लॉक डाउन (Lock Down) है वहीं प्रतीक और उनकी पत्नी सान्या सागर (Sanya Sagar) अलग-अलग रह रहे हैं. हालांकि जब इसे लेकर प्रतीक से मीडिया ने बात की तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा, 'ऐसा कुछ भी नहीं है.'
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि प्रतीक और सान्या के आपसी रिश्तों में कड़वाहट आ गई है. इन दोनों ने जनवरी, 2019 में एक दूसरे से शादी थी. ये बीते काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे जिसके बाद इन्होंने सगाई कर ली थी और अपने रिश्ते की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की थी. ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: प्रतीक बब्बर ने शेयर की पत्नी सान्या सागर की टॉपलेस फोटो, पिछले महीने हुई थी शादी
बीते कुछ समय से देखा जा रहा है कि सान्या बब्बर परिवार के सभी पारिवारिक समारोह से गाब रही हैं. फिर वो चाहे होली सेलिब्रेशन हो या प्रतीक के पिता राज बब्बर (Raj Babbar) की एनिवर्सरी डिनर पार्टी. इतना ही नहीं, प्रतीक और सान्या ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. साथ ही प्रतीक ने इंस्टाग्राम से अपनी हनीमून से सभी फोटोज हटा दी है.