एक्टर Prakash Raj हुए घायल, सर्जरी के लिए जाना पड़ा हैदराबाद

खबर के मुताबिक प्रकाश धनुष की फिल्म की शूटिंग चेन्नई में कर रहे थे तभी वो गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें नजदीकी असपताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हैदराबाद निकलना पड़ा.

एक्टर Prakash Raj हुए घायल, सर्जरी के लिए जाना पड़ा हैदराबाद
अभिनेता प्रकाश राज (Photo Credit: ANI)

अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) एक जाने-माने कलाकार है उनकी जबरदस्त एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. साउथ की फिल्मों में तो उनका धमाल खूब देखने को मिलता है उसके साथ साथ वह बॉलीवुड में भी कई दिग्गज सितारों के साथ काम कर चुके हैं. जिसमें सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन का नाम शामिल है. प्रकाश राज की गिनती मौजूदा दौर के दमदार में होती है. ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. लेकिन प्रकाश के चाहने वालों को उनकी एक खबर से झटका लग सकता है. क्योंकि अभिनेता एक हादसे का शिकार हो गए हैं. खबर के मुताबिक प्रकाश धनुष की फिल्म की शूटिंग चेन्नई में कर रहे थे तभी वो गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें नजदीकी असपताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हैदराबाद निकलना पड़ा. इस बात की जानकारी खुद प्रकाश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है.

प्रकाश ने ट्वीट करते हुए लिखा ये एक छोटा सा गिरना था. छोटा सा फ्रैक्चर. सर्जरी के लिए दोस्त डॉक्टर गुरुवर रेड्डी के पास हैदराबाद जा रहा हूं. ठीक हो जाऊंगा. चिंता की कोई बात नहीं अपनी दुआओं में मुझे याद रखना.

प्रकाश राज के इस ट्वीट पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. आपको बता दें कि प्रकाश राज दमदार अभिनेता के साथ बेबाक इंसान भी है. वो हर मुद्दों पर खुलकर बातें करते हैं. कई बार उनकी बातों से इंडस्ट्री के बड़े लोग नाखुश भी हो जाते हैं. वैसे प्रकाश पांच बार नेशनल अवार्ड भी जीत चुके हैं.


संबंधित खबरें

29 फिल्मी सितारों पर ED का शिकंजा! विजय देवरकोंडा-प्रकाश राज का नाम भी शामिल, सट्टेबाजी ऐप्स का प्रमोशन पड़ा भारी

Tere Ishq Mein Wrap: धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' की शूटिंग हुई पूरी, एक्टर ने शेयर की ब्लडी तस्वीर (View Pic)

Kuberaa Trailer Out: 'कुबेर' में धनुष बने भिखारी, नागार्जुन ने पैसे की ताकत को बताया सर्वोपरि (Watch Video)

Father First Look: प्रकाश राज और डार्लिंग कृष्णा की फिल्म 'फादर' का फर्स्ट लुक रिलीज, इमोशनल सफर के लिए हो जाइए तैयार (View Poster)

\