Prabhu Deva करने जा रहें हैं दूसरी शादी? भांजी के साथ है अफेयर की चर्चा

रिपोर्ट के मुताबिक प्रभु देवा अपनी भांजी के साथ अफेयर के चलते चर्चा में है. दोनों एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद अब शादी करने की प्लान कर रहें हैं.

प्रभु देवा (Image Credit: Instagram)

मशहूर कोरियोग्राफर प्रभु देवा (Prabhu Deva) वैसे तो अपने काम और फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार वो जिस खबर को लेकर चर्चा में वो लोगों का ध्यान जरूर खींच रही हैं. दरअसल प्रभुदेवा अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल 9 साल पहले प्रभु देवा और उनकी पत्नी रामलता एक दूसरे से लग हो गए थे. जिसके बाद अब उनके दोबारा शादी की खबरें सामने आ रही हैं. दरअसल प्रभु देवा को एक बार फिर प्यार हो गया है. ऐसे में वो अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचाने की तैयारी में हैं.

ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभु देवा अपनी भांजी के साथ अफेयर के चलते चर्चा में है. दोनों एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद अब शादी करने की प्लान कर रहें हैं. जाहिर है ये खबर प्रभु देवा के फैंस के लिए काफी हैरान करने वाली है. हालांकि इस मामले पर अभी तक प्रभु देवा की टीम की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. यह भी पढ़े: प्रभु देवा को डांस करते देख वरुण धवन के खड़े हो गए थे रोंगटे

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभु देवा बतौर डायरेक्टर दर्शकों को फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई से एंटरटेन करने जा रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान और दिशा पटानी लीड रोल में नजर आने जा रहें हैं. इसके अलावा प्रभु देवा कई साउथ की फिल्मों में भी नजर आने जा रहे हैं.

Share Now

\