टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन स्टारर 'वॉर' के लिए दो दिनों तक बंद रहा पुर्तगाल का शहर पोटरे
वॉर पोस्टर (Image Credit: Instagram)

मुंबई : पुर्तगाल का तटीय शहर पोटरे आने वाली बॉलीवुड फिल्म 'वॉर' (War) के लिए टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के बीच एक एक्शन सीन फिल्माने के चलते दो दिनों तक लगभग बंद रहा. 'वॉर' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा, "हमने पोटरे में ऋतिक और टाइगर के बीच एक हाई-स्पीड एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग की. इस सीन में टाइगर को ऋतिक का पीछा करना था और इसके लिए हमें दो दिनों के लिए पोटरे के मेन ब्रिज को बंद कराने की अनुमति लेनी पड़ी."

निर्देशक ने कहा कि स्थानीय प्रशासन फिल्म के कास्ट और क्रू के प्रति बेहद सहयोगी रहे. उन्होंने आगे कहा, "इस एंड्रेनालाइन-पंपिंग सीन को फिल्माने की हमें अनुमति मिल गई. हालांकि ऐसा होते देख वहां के स्थानीय लोग दंग रह गए क्योंकि उन्होंने इस तरह से पहले कभी अपने शहर को बंद होते नहीं देखा था और सभी बेहद उत्सुकता के साथ यह देखने के लिए आए किस फिल्म के चलते उनकी पुल बंद हुई है."

यह भी पढ़ें : ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर का नया पोस्टर हुआ रिलीज, एक-दूसरे को चैलेंज करते दिखे ये एक्शन हीरोज

सिद्धार्थ ने आगे यह भी कहा, "उनकी प्रतिक्रिया देखने लायक थी क्योंकि ऋतिक और टाइगर जिस तरह का एक्शन कर रहे थे उसे देखकर वे हैरान थे." यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 2 अक्टूबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.