Porn Film Racket Case: आरोप लगाने वालों पर भड़की Gehana Vasisth, कहा-कोर्ट ने अभी तक दोषी करार नहीं दिया लेकिन मेरा पूरा तमाशा बन गया
गहना ने लिखा कि मैं भी अभी दोषी करार नहीं दी गई हूं लेकिन मेरा पूरा तमाशा बना दिया गया. उन लड़कियों ने जिन्होंने असल में पोर्न फिल्में की है जो इंटरनेट पर हर जगह मौजूद है. क्या कोई आरोप लगाने वाले का भी बैकग्राउंड चेक करता है.
अश्लील फिल्म सामग्री मामले में गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) पर भी केस दर्ज किया गया है मंगलवार को कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद अब गहना वशिष्ठ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपनी भड़ास निकाली है. गहना ने सोशल मीडिया पर फिल्म सेक्शन 375(Section 375) का पोस्टर शेयर करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. दरअसल गहना पर कई लड़कियों ने सेक्सी वीडियो (Sexy Video) और जबरदस्ती शूट करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है.
गहना ने लिखा कि मैं भी अभी दोषी करार नहीं दी गई हूं लेकिन मेरा पूरा तमाशा बना दिया गया. उन लड़कियों ने जिन्होंने असल में पोर्न फिल्में की है जो इंटरनेट पर हर जगह मौजूद है. क्या कोई आरोप लगाने वाले का भी बैकग्राउंड चेक करता है. ऐसा कैसे चल सकता है? कोई भी लड़की मुंह उठा के झूठ बोल देगी, पैसों के लिए. ऐसा ही रहा तो रोड पर चलना भी एक दिन मुश्किल हो जाएगा. कोई लड़की आरोप लगा देगी और पुलिस पैसों के लिए केस बना देगी. जबकि उसका परिवार उसे निर्दोष साबित करने में ही रह जाएगी. यह भी पढ़े: Erotica और Pornography इन दो शब्दों का क्या एक ही मतलब होता है? जानिए कैसे हैं एक दूसरे से अलग
आपको बता दे कि गहना वशिष्ठ को पुलिस फरवरी महीने में ही गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से वो जमानत पर बाहर है. लेकिन 19 जुलाई को जब पुलिस ने राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया तो गहना एक बार फिर खबरों में छा