विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) स्टारर 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई. चुनाव आयोग ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी. चुनाव आयोग का कहना था कि लोकसभा चुनाव के समय राजनीति से जुड़ी कोई भी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं होगी. इसके बाद मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मेकर्स को चुनाव आयोग के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखनी होगी और फिर फिल्म पर लगे बैन पर दोबारा विचार किया जाना चाहिए. इस मामले की अगली सुनावाई 22 अप्रैल को होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. इस फिल्म का काफी विरोध किया जा रहा था. विपक्षी दलों का कहना था कि लोकसभा चुनाव के दौरान फिल्म के रिलीज होने से आचार संहिता का उल्लंघन होगा. फिल्म की रिलीज डेट 5 अप्रैल से 11 अप्रैल शिफ्ट कर दी गई थी मगर अंतिम वक्त पर चुनाव आयोग ने फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया था.
#SaugandhMujheIssMittiKi is out now, on such an important day as our country celebrates #ShaheedDiwas, a day celebrating the contributions of all our nation’s heroes! Our country wouldn’t be what it is without them....#VandeMataram #ModiTheFilm @vivekoberoi @anandpandit63 pic.twitter.com/46R9q73BxL
— Anand Pandit Motion Pictures (@apmpictures) March 23, 2019
आपको बता दें कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में विवेक ओबेरॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है. अब देखना होगा कि यह फिल्म बड़े पर्दे तक कब पहुंचेगी.