फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का नया गाना 'फकीरा' हुआ रिलीज, वीडियो में देखें प्रधानमंत्री का संघर्ष भरा सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' रिलीज के लिए तैयार है. 5 अप्रैल को यह फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. अब फिल्म का नया गाना 'फकीरा' (Fakeera) रिलीज कर दिया गया है.

फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का नया गाना 'फकीरा' (Photo Credits: Youtube)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जिंदगी पर आधारित फिल्म  'पीएम नरेंद्र मोदी' रिलीज के लिए तैयार है. 5 अप्रैल को यह फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. अब फिल्म का नया गाना 'फकीरा' (Fakeera) रिलीज कर दिया गया है. गाने में प्रधानमंत्री के संघर्ष भरे सफर को दर्शाया गया है. राजा हसन और शशि सुमन ने इस गाने में अपनी मधुर आवाज दी है. शशि-खुशी ने इस गाने को कंपोज किया है और सदारा ने इसके बोल लिखें हैं. गाने की सिनेमेटोग्राफी काफी अच्छी है. यह गाना दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट है.

फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार(Omung Kumar) ने इस गाने को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इससे पहले फिल्म का ट्रेलर और कई गानें भी रिलीज किए जा चुके हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह बना हुआ है. एक नजर डालिए 'फकीरा' गाने के वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें:-  फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का नया गाना 'हिंदुस्तानी' हुआ रिलीज, सलमान खान से है खास कनेक्शन, देखें वीडियो

आपको बता दें कि विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) स्टारर इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हो रहा था. फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी लेकिन कोर्ट ने ऐसा करने से मना कर दिया. चीफ जस्टिस राजेन्द्र मेनन और जस्टिस अनूप जयराम भम्भानी की बेंच ने याचिका खारिज कर दी थी.

Share Now

\