कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर को देश से खत्म करने के लिए आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बेहद ही अहम् फैसला लेते हुए पूरे भारत में लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने कोरोना की गंभीरता को बताते कहा कि अगर ये फैसला नहीं लिया गया तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा. ऐसे में कोरोना से लड़ने के लिए आज रात 12 बजे से यानी 25 मार्च से अगले 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया जा रहा है. पीएम ने कहा कि अगर ये 21 दिन नहीं संभले तो फिर कई परिवार तबाह हो जाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हर नागरिक को बचाने के लिए, आपके परिवार को बचाने के लिए घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है. देश के हर राज्य को हर केंद्रशासित प्रदेश, गली-मुहल्ले को लॉकडाउन किया जा रहा है. यह एक तरफ से कर्फ्यू ही है. जनता कर्फ्यू से यह बढ़कर है.
पीएम मोदी के इस फैसले का अब सेलेबस भी जमकर स्वागत कर रहे हैं. तापसी पन्नू, महेश भट्ट, हरभजन सिंह और रंगोली चंदेल जैसे कई सितारों ने इस फैसले को सही माना और कोरोना से लड़ने में देश का साथ देने का वादा किया.
तापसी पन्नू
21 days !
Not a lot for us in return of our lives.
Let’s do this everyone ! 💪🏼
And hopefully by the end of THIS lockdown we surely will have a reason n time to celebrate. Until then let’s get through one day at a time.
— taapsee pannu (@taapsee) March 24, 2020
महेश भट्ट
We are now at a collective turning point, where we must stop, listen & help the government implement the 21 days all India lockdown. The time of great fear requires solidarity,humanity, sacrifice & hope.Not hysteria & rumour mongering. #21daysLockdown
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) March 24, 2020
अरविंद स्वामी
21 days lockdown ! C’mon India, we can do this 💪🏻💪🏻💪🏻
Let’s set an example for the rest of the world to emulate.
— arvind swami (@thearvindswami) March 24, 2020
अनुराग कश्यप
8 बजे रात के बजाए सुबह आठ बजे बोल देते । चार बजे भी बोल देते तो इंतज़ाम कर लेते । हमेशा आठ बजे ही बोलते हैं और समय देते हैं चार घंटे का । उनका क्या जो पैदल घर को निकले हैं शहर छोड़ के , क्योंकि बस या ट्रेन नहीं चल रही ? अब कहें तो कहें क्या । ठीक है प्रभु।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) March 24, 2020
हरभजन सिंह
These 21 days could be the most important days of our lives..as individuals and as a country.. so please be responsible citizens, sons, daughters, fathers, mothers, husbands, wives, brothers and sisters! Our only chance to stop this #Corona ! #staysafe #stayhome @narendramodi
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 24, 2020
रंगोली चंदेल
We are so fortunate to have a strong leader like @narendramodi ji, I am pretty sure these 3 weeks will prove to be most crucial in our fight against Corona and will be remembered as a path breaking action when we will look back at this phase ... Jai Hind 🙏
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) March 24, 2020
आपको बता दे कि पीएम मोदी ने आज के अपने इस संदेश में बताया कि कोरोना से प्रभावी मुकाबले के लिए एक मात्र विकल्प है सोशल डिस्टैंसिंग. एक दूसरे से दूर रहना, अपने घरों में ही बंद रखना, कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है.कोरोना को फैलने से रोकना है तो उसके संक्रमण की साइकिल है, उस साइकिल को तोड़ना ही होगा. कुछ लोग गलतफहमी हैं कि सोशल डिस्टैंसिंग केवल मरीज के लिए आवश्यक है. यह सोचना सही नहीं है.