महेश भट्ट, रंगोली और हरभजन सिंह समेत तमाम सितारों ने पीएम नरेंद्र मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन का किया सपोर्ट
महेश भट्ट, रंगोली और हरभजन सिंह (Photo Credit: Facebook/Twitter_

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर को देश से खत्म करने के लिए आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बेहद ही अहम् फैसला लेते हुए पूरे भारत में लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने कोरोना की गंभीरता को बताते कहा कि अगर ये फैसला नहीं लिया गया तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा. ऐसे में कोरोना से लड़ने के लिए आज रात 12 बजे से यानी 25 मार्च से अगले 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया जा रहा है. पीएम ने कहा कि अगर ये 21 दिन नहीं संभले तो फिर कई परिवार तबाह हो जाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हर नागरिक को बचाने के लिए, आपके परिवार को बचाने के लिए घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है. देश के हर राज्य को हर केंद्रशासित प्रदेश, गली-मुहल्ले को लॉकडाउन किया जा रहा है. यह एक तरफ से कर्फ्यू ही है. जनता कर्फ्यू से यह बढ़कर है.

पीएम मोदी के इस फैसले का अब सेलेबस भी जमकर स्वागत कर रहे हैं. तापसी पन्नू, महेश भट्ट, हरभजन सिंह और रंगोली चंदेल जैसे कई सितारों ने इस फैसले को सही माना और कोरोना से लड़ने में देश का साथ देने का वादा किया.

तापसी पन्नू 

महेश भट्ट 

अरविंद स्वामी 

अनुराग कश्यप 

हरभजन सिंह 

रंगोली चंदेल 

आपको बता दे कि पीएम मोदी ने आज के अपने इस संदेश में बताया कि कोरोना से प्रभावी मुकाबले के लिए एक मात्र विकल्प है सोशल डिस्टैंसिंग. एक दूसरे से दूर रहना, अपने घरों में ही बंद रखना, कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है.कोरोना को फैलने से रोकना है तो उसके संक्रमण की साइकिल है, उस साइकिल को तोड़ना ही होगा. कुछ लोग गलतफहमी हैं कि सोशल डिस्टैंसिंग केवल मरीज के लिए आवश्यक है. यह सोचना सही नहीं है.