बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) यूनिसेफ (UNICEF) की गुडविल एंबेसडर है. लेकिन पाकिस्तानी लोग उनको इस पद से हटाने की मांग कर रहे हैं. प्रियंका के एक ट्वीट की वजह से पाकिस्तान (Pakistan) के लोगों ने यह ऑनलाइन पिटीशन शुरू की है. दरअसल, 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) का बदला लेते हुए एयर स्ट्राइक (Air Strike) कर जैश-ए-मोहम्मद के लगभग 10 कैंप्स पूरी तरह से तबाह कर दिए थे.
एयर स्ट्राइक के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने इंडियन एयरफोर्स की प्रशंसा करते हुए ट्विटर पर ट्वीट्स किए थे. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी भारतीय वायुसेना का उत्साहवर्धन करते हुए एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि, "जय हिंद." अपने ट्वीट में उन्होंने IndianArmedForces के हैशटैग का भी प्रयोग किया था. पाकिस्तानी लोगों का कहना है कि यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर को शांति की बात करनी चाहिए लेकिन वह वॉर को प्रमोट कर रही हैं.
Jai Hind #IndianArmedForces 🇮🇳 🙏🏽
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 26, 2019
पाकिस्तानी एक्ट्रेस अरमीना खान ने प्रियंका के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, "क्या आपको यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर नहीं बोला जाना चाहिए. सभी लोगों को इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेना चाहिए और जब प्रियंका अगली बार कभी शांति की बात करें तो उन्हें यह बात याद दिलानी चहिये." पाकिस्तान के और भी कई कलाकारों ने प्रियंका की आलोचना की है.