Pavan Malhotra: रुस्तम, ओएमजी 2 और अब मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार के साथ काम कर चुके कलाकार पवन मल्होत्रा ने अक्षय कुमार को जमीन से जुड़ा हुआ सुपरस्टार बताया. फिल्म की रिलीज के बाद लेटेस्टली हिंदी को दिए इंटरव्यू में पवन मल्होत्रा ने कहा, अक्षय कुमार बहुत बड़े स्टार हैं, पर जमीन से जुड़े हैं. मैं उनके साथ काम करके काफी कंफर्टेबल महसूस करता हूं. Mission Raniganj Review:अक्षय कुमार की पावरफुल परफॉर्मेंस और दमदार थ्रिलिंग सीन्स से सजी है 'मिशन रानीगंज'!
पवन मल्होत्रा ने आगे कहा, इनके अंदर किसी भी तरह का दिखावा नहीं है. मैंने इस तरह का स्टार कभी नहीं देखा. इनके यहां काम करने वाले लोग काफी खुश रहते हैं. सेट पर टाइम पर आते हैं, ईमानदारी के साथ काम करते हैं. फिल्म में जो छोटे-मोटे किरदार निभा रहे थे. ये उनके साथ क्रिकेट खेलते थे. ये ऐसे कलाकार हैं जो छोटे से छोटे कलाकार को पूरा सम्मान देते हैं.
इसी बीच उनके बगल में बैठे अक्षय कुमार ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमने साथ में रुस्तम, ओएमजी 2 और अब मिशन रानीगंज फिल्में की हैं. मिशन रानीगंज में हामारा दोस्ती वाला बॉन्ड दिखाया गया. हमने साथ में अच्छी फिल्में की हैं, उम्मीद है कि आने वाले वक्त में और भी फिल्में करेंगे. Mission Raniganj: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' को सीबीएफसी बोर्ड मेंबर्स से मिला स्टैंडिंग ओवेशन
बात करें मिशन रानीगंज की तो इस फिल्म को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सकील खान, रवि किशन और राजेश शर्मा जैसे कलाकारों ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं. यह फिल्म आज 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. क्रिटिक समेत दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है.