Pathaan: Shah Rukh Khan की एक्शन फिल्म 'पठान' को लेकर RSS और बजरंग दल का बड़ा बयान, गुजरात में अब फिल्म की रिलीज को लेकर नहीं रही कोई बाधा

विश्व हिंदू परिषद गुजरात से आशोक रावल ने फिल्म को लेकर अपने बयान में कहा है कि बजरंग दल द्वारा पठान के विरोध के बाद फिल्म से आपत्तिजनक सीन्स को हटा दिया गया है. ये एक बहुत अच्छी खबर है.

Pathaan(Photo Credits: Instagram)

Pathaan: शाहरुख खान स्टारर पठान कल यानी 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है. उससे पहले किंग खान के लिए खुशखबर सामने आई है. फिल्म के गाना बेशर्म रंग के खिलाफ भारी प्रदर्शन के बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कुछ सीन्स हटाने और एडिट करने के निर्देश दिए थे. अब फिल्म की एडिटिंग के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने अपना विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया है और उन्हें पठान फिल्म से कोई आपत्ति नहीं है. अब सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्टेड फिल्म पठान को गुजरात में रिलीज करने के लिए कोई बाधा नहीं है. इस फिल्म में शाहरुख खे अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी प्रमुख भूमिका में हैं.

विश्व हिंदू परिषद गुजरात से आशोक रावल ने फिल्म को लेकर अपने बयान में कहा है कि बजरंग दल द्वारा पठान के विरोध के बाद फिल्म से आपत्तिजनक सीन्स को हटा दिया गया है. ये एक बहुत अच्छी खबर है. मैं सभी वर्कर्स और हिंदू समाज को इसके लिए बधाई देता हूं कि हिंदू धर्म और सभ्यता के बचाव में इस प्रोटेस्ट में किया गया उनका संघर्ष रंग लाया

आपको बता दें शाहरुख खान 4 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. इसलिए बीते महीनों से ही फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है. पठान किंग खान की वापसी के लिए काफी अहम फिल्म है. यशराज के बैनर तले बनी यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Share Now

\