Pataakha Quick Movie Review: धमाकेदार है विशाल भारद्वाज का यह 'पटाखा', कॉमेडी से भरपूर है फिल्म

सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान की फिल्म 'पटाखा' इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म में सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिका में है. 'पटाखा' का क्लैश वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म ' सुई धागा' से होगा. इस वक्त हम विशाल भारद्वाज की फिल्म 'पटाखा' का प्रेस शो देख रहे हैं.

फिल्म 'पटाखा' का पोस्टर (Photo Credits : Twitter)

सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान की फिल्म 'पटाखा' इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म में सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिका में है. 'पटाखा' का क्लैश वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुई धागा' से होगा. इस वक्त हम विशाल भारद्वाज की फिल्म 'पटाखा' का प्रेस शो देख रहे हैं. फिल्म का पहला हाफ खत्म हो चुका है और हम आपके लिए इसका क्विक रिव्यू लेकर आए है.

'पटाखा' दो बहनों (राधिका मदान और  सान्या मल्होत्रा) की कहानी है जिनके बीच हमेशा लड़ाइयां होती रहती है. दोनों खुद को एक दूसरे से बेहतर करने में लगी रहती है. सुनील ग्रोवर अपने मनोरंजन के लिए दोनों के बीच फूट डालने की कोशिश करते रहते है. दोनों बहनों के पिता(विजय राज) को पैसे की जरूरत होती है और इसलिए वह बड़ी बहन की शादी पटेल नामक एक शख्स से तय कर देता है. शादी से बचने के लिए बड़ी बहन भाग जाती है. फिर पटेल छोटी बहन से शादी करने को कहता है और फिर वो भी भाग जाती है. फिल्म कॉमेडी से भरपूर है और जमकर मनोरंजन करती है. सभी कलाकारो का काम सराहनीय है. विशाल भरद्वाज ने हमेशा की तरह इस बार भी निराश नही किया है. फिल्म के गाने भी काफी अच्छे है.

उम्मीद है कि आपको फिल्म 'पटाखा' का यह क्विक रिव्यू पसंद आया होगा. फिल्म की पूरी समीक्षा के लिए लेटेस्टली के साथ बने रहें.

Share Now

\