जन्मदिन विशेष: जब परवीन बॉबी ने कहा था- अमिताभ बच्चन मुझे मारना चाहते हैं

परवीन बॉबी (Parveen Babi) की गिनती उनके दौर की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में होती थी. उनका जन्म 4 अप्रैल 1949 को हुआ था. आज परवीन बॉबी की 70वीं जयंती है और इस अवसर पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े एक रोचक किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं

जन्मदिन विशेष: जब परवीन बॉबी ने कहा था- अमिताभ बच्चन मुझे मारना चाहते हैं
परवीन बॉबी (Photo Credits: Facebook)

परवीन बॉबी (Parveen Babi) की गिनती उनके दौर की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में होती थी. उनका जन्म 4 अप्रैल 1949 को हुआ था. आज परवीन बॉबी की 70वीं जयंती है और इस अवसर पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े एक रोचक किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं. परवीन बॉबी और  अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था. दोनों काफी अच्छे दोस्त थे. एक वक्त था जब परवीन बॉबी ने कहा था कि अमिताभ बच्चन उन्हें मारना चाहते थे.

दरअसल, परवीन बॉबी को पैरानॉइड सीजोफ्रेनिया नाम की एक गंभीर मानसिक बीमारी थी. इस बीमारी में उन्हें वो चीजें दिखती थी जो असल में नहीं होती थी. इसी वजह से उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपना दुश्मन मान लिया था. उनका कहना था कि अमिताभ बच्चन उन्हें मारना चाहते हैं. एक मैगजीन से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि, "अमिताभ बच्चन एक इंटरनेशनल गैंगस्टर हैं...वो मुझे जान से मारना चाहते थे. उन्होंने मुझे किडनैप करवाकर एक आइलैंड पर रखवाया था."

यह भी पढ़ें:-  अमिताभ बच्चन की 'आंखें 2' में नजर आएंगे सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस होंगी लीड एक्ट्रेस?

परवीन बॉबी ने यह भी कहा था कि फिल्म 'शान' के एक गाने की शूटिंग के दौरान बिग बी उन पर झूमर गिरवाकर मारना चाहते थे. एक्ट्रेस के इन बयानों को सुनकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री दंग रह गई थी. इतना ही नहीं परवीन ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ कोर्ट में केस भी कर दिया था. 20 जनवरी, 2005 को परवीन बॉबी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.


संबंधित खबरें

'तू न थमेगा कभी, तू न झुकेगा कभी', अमिताभ बच्चन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर तोड़ी चुप्पी, सेना को किया सलाम

Operation Sindoor: यूजर्स को खटक रहा 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बिग बी का मौन, बोले- 'कुछ तो बोलिए बच्चन साहब!'

Piku Re-release: 'पीकू' की 10वीं सालगिरह पर दीपिका पादुकोण ने इरफान खान को किया याद, बोलीं- 'हमें तुम्हारी बहुत याद आती है'

Amitabh Bachchan Ram Katha Live Streaming: राम नवमी पर JioHotstar का बड़ा तोहफा! अयोध्या से लाइव दिखेगा उत्सव, अमिताभ बच्चन सुनाएंगे रामकथा

\