जम्मू-कश्मीर से हटाई गई धारा 370, परेश रावल समेत इन बॉलीवुड स्टार्स ने जमकर की फैसले की तारीफ

सोमवार को मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया. जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को राज्य से हटा दिया गया. सोशल मीडिया पर सरकार के इस फैसले की ही चर्चा हो रही है. बॉलीवुड सेलेबस भी इस निर्णय की तारीफ कर रहे हैं.

परेश रावल (Photo Credits: Facebook)

सोमवार को मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया. जम्मू एवं कश्मीर (Jammu & Kashmir) को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 (Article 370) को राज्य से हटा दिया गया है. साथ ही अब जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा- जम्मू कश्मीर और लद्दाख. दोनों राज्य केंद्र शासित प्रदेश रहेंगे. जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा होगी लेकिन लद्दाख में नहीं. सोशल मीडिया पर सरकार के इस फैसले की ही चर्चा हो रही है. बॉलीवुड सेलेबस भी इस निर्णय की तारीफ कर रहे हैं.

परेश रावल (Paresh Rawal) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, "सौ सौ सलाम आपको." साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि, "आज हमारी मातृभूमि को सच्ची और पूरी तरह आजदी मिली है. आज सही मायने में भारत शब्द एक बन गया है. जय हिंद."

अनुपम खेर ने लिखा कि, "कश्मीर की समस्या का समाधान निकलना शुरू हो गया है."

रैपर हनी सिंह ने लिखा कि, "कश्मीर विकसित होने के लिए तैयार है... अपना भविष्य बनाने के लिए तैयार है."

इसके अलावा रवीना टंडन, कुनाल कोहली और गुल पनाग जैसे कलाकारों ने भी सरकार के इस फैसले पर रिएक्शन दिया. एक नजर डालिए इन ट्वीट्स पर :-

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर बोली कंगना रनौत, कहा- ऐसा साहसी कदम सिर्फ मोदीजी उठा सकते हैं

आपको बता दें कि धारा 370 से जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार मिलता था. जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का कार्यकाल 6 साल का होता था मगर देश के बाकी राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल 5 साल का होता था. साथ ही वहां का राष्ट्रीय ध्वज भी अलग होता था. इसके अलावा वहां पर आरटीआई और सीएजी जैसे कानून भी लागू नहीं होते थे.

Share Now

\