अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के कारण पंकज त्रिपाठी ने केंसल किया न्यू इयर प्लान, कहा- छुट्टियों से ज्यादा जरुरी है काम

नए साल का जश्न मनाने की लोगों में हर बार की तरह होड़ लगी हुई है. बॉलीवुड सितारे भी इस दौरान अपने काम से फुर्सत के कुछ पल निकालकर इसे मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं, हालांकि पंकज त्रिपाठी ने अपनी आगामी परियोजनाओं '83' और गुंजन सक्सेना की बायोपिक के चलते अपनी छुट्टियों की योजनाएं रद्द कर दी है.

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के कारण पंकज त्रिपाठी ने केंसल किया न्यू इयर प्लान, कहा- छुट्टियों से ज्यादा जरुरी है काम
पंकज त्रिपाठी (Photo Credit- Twitter)

नए साल का जश्न मनाने की लोगों में हर बार की तरह होड़ लगी हुई है. बॉलीवुड सितारे भी इस दौरान अपने काम से फुर्सत के कुछ पल निकालकर इसे मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं, हालांकि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अपनी आगामी परियोजनाओं '83' और गुंजन सक्सेना (Gunjan Saxena) की बायोपिक के चलते अपनी छुट्टियों की योजनाएं रद्द कर दी है. पंकज ने कहा कि '83' और गुंजन सक्सेना की बायोपिक ये दोनों ही परियोजनाएं मेरे दिल के बहुत करीब हैं. इस वक्त ब्रेक लेना अच्छा होता, लेकिन दोनों ही फिल्मों का काम बचा हुआ है.

टीम तय वक्त से पहले इसे खत्म करने पर काम कर रही है और मैं भी शूटिंग के लिए अपना वक्त पहले से दे चुका हूं. उन्होंने आगे कहा एक कलाकार के लिए यह सुनिश्चित करना परम संतुष्टि है कि उसकी फिल्म बिल्कुल वैसी ही बने जैसा कि निर्देशक ने चाहा है और स्वयं उसने इसे जिस अनुरूप देख रखा है.

यह भी पढ़ें: क्या मनोज वाजपेयी की खोई हुई चप्पल पहनने से चमकी पंकज त्रिपाठी की किस्मत? दास्तान बता इमोशनल हुआ एक्टर

मुझे दोनों ही फिल्मों की कहानी और किरदार पसंद है. दोनों ही फिल्मों से मुझे अनोखे अनुभव प्राप्त हुए हैं और इन दोनों का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं. एक तरह से यह दिलचस्प है कि मैं अपने नए साल और नए दशक की शुरुआत उस काम से कर रहा हूं, जिसे करना मुझे सबसे पसंद है-फिल्में.


संबंधित खबरें

World's Biggest Gold Reserve: चीन में मिला दुनिया का सबसे बड़ा सोने का भंडार, 83 अरब डॉलर है इसकी कीमत

Stree 2 Box Office Collection: हॉरर-कॉमेडी 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई सेंचुरी, श्रद्धा कपूर और राजकुमार की फिल्म पर दर्शकों ने लुटाया प्यार

Stree 2 Review: डर और हास्य का शानदार मिश्रण है ‘स्त्री 2’, फिल्म में आपके लिए है ख़ास सरप्राइज

Stree 2 Song Khoobsurat: 'स्त्री' के साथ नजर आए वरुण धवन, रिलीज हुआ खूबसूरत गाना (Watch Video)

\