Panchayat Season 2 की रिंकी उर्फ Sanvikaa असल जिंदगी में है बेहद हसीन, यकीन न हो तो देखें ये Bold Photos
सान्विका (Photo Credits: Instagram)

Panchayat Season 2 Rinki aka Sanvikaa Hot Photos: अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'पंचायत सीजन 2' इन दिनों दर्शकों के बीच जमकर धूम मचा रही है. शो में जहां जीतेन्द्र कुमार, रघुबीर यादव और अन्य कलाकारों के काम को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं वहीं इसमें रिंकी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सान्विका को को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है. लोग उनके बारे में और भी बातें जानना चाहते हैं.

शो में प्रधान की बेटी की भूमिका में अपनी सादगी और मासूमियत से रिंकी ने सभी का दिल जीता. वैसे आपको बता दें कि 'पंचायत 2' में जहां रिंकी का सरल और सिंपल अंदाज लोगों के दिलों में बस गया वहीं असल जिंदगी में वो काफी ग्लैमरस और बोल्ड हैं. सोशल मीडिया पर सक्रीय रहने वाली सान्विका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कई ऐसी हॉट और बोल्ड फोटोज पोस्ट की है जिसमें उनका सेक्सी स्टाइल देखने को मिला.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanvikaa (@sanvikkaa)

देखें उनकी ये हसीन तस्वीरें: 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanvikaa (@sanvikkaa)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanvikaa (@sanvikkaa)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanvikaa (@sanvikkaa)

सान्विका ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि अभिनेत्री बनने से पहले उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स पर बतौर कॉस्टयूम एडी काम किया है और जब उन्होंने इस शो के लिए ऑडिशन दिया तब उन्हें बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि उन्हें ये रोल हासिल होगा.