रेस-3 को लगा झटका, ईद पर पाकिस्तान में नही रिलीज होगी बॉलीवुड फ़िल्में

लगातार पाकिस्तान के साथ बढती रिश्तों में कड़वाहट का असर अब मनोरंजन क्षेत्र पर भी पड़ रहा है. पाकिस्तान ने ईद के मौके पर किसी भी भारतीय फिल्म को अपने सिनेमाघरों में चलाने पर पाबंदी लगा दी है.

पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी सलमान की रेस-3 (Photo Credits: YouTube)

इस्लामाबाद: लगातार पाकिस्तान के साथ बढती रिश्तों में कड़वाहट का असर अब मनोरंजन क्षेत्र पर भी पड़ रहा है. पाकिस्तान ने ईद के मौके पर किसी भी भारतीय फिल्म को अपने सिनेमाघरों में चलाने पर पाबंदी लगा दी है. पाकिस्तान ने सिनेमाघरों के मालिकों को आदेश दिया है कि वे भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन ईद पर न करें.

पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय, द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि ईद से दो दिन पहले और छुट्टियों के दो सप्ताह बाद तक भारतीय और विदेशी फिल्मों की प्रदर्शनी और स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध रहे. मंत्रालय के मुताबिक ये कदम स्थानीय फिल्म उद्योग को पुनर्जीवित करने और उसे बढ़ावा देना के लिए उठाया गया है.

दरअसल, पाकिस्तान में ईद के आसपास रिलीज होने वाली भारतीय फ़िल्में अच्छी कमाई कर लेती है. सलमान की फिल्म रेस-3 भी इसी ईद पर आ रही है जिसके चलते ये फिल्म पाकिस्तान में नहीं दिखाई जाएगी. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट की माने तो इस बैन का सीधा असर रेस-3 फिल्म की कमाई पर पड़ेगा. सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' ने पाकिस्तान में बहुत अच्छा बिजनेस किया था.

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान प्रोड्यूसर्स और आर्टिस्ट ने शिकायत की थी कि हिंदी फिल्मों के कारण उनके कमाई पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में ईद के वक्त बॉलीवुड फिल्में न दिखाई जाएं. पाकिस्‍तान ने इससे पहले भी भारतीय फिल्मों का प्रसारण रोकने के लिए ऐसा ही आदेश पास किया था.

Share Now

\