पद्मावत एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयंका का शॉकिंग खुलासा, कहा- जब मैं 18 साल की थी तब एक धार्मिक गुरु ने मेरे साथ...
अनुप्रिया गोयंका (Photo Credits: Instagram)

फिल्म 'पद्मावत' और 'टाइगर जिंदा है' में नजर आ चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयंका (Anupriya Goenka) जो हाल ही में वेब सीरीज 'आश्रम' (Aashram) में नजर आईं थी, उन्होंने एक धर्म गुरु के साथ अपने खौफनाक अनुभव को शेयर किया है. अनुप्रिया ने बताया कि किस तरह से एक धर्म गुरु ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी जब वो 18 साल की थी. अनुप्रिया ने बताया कि उस हादसे ने उन्हें झकझोड़ कर रख दिया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए हुए इंटरव्यू में अनुप्रिया ने बताया कि उनके पिता काफी धार्मिक व्यक्ति हैं और ऐसे में वो मदद के लिए अक्सर बाबा और साधुओं की खोज में रहते थे. अपनी आस्था के चलते वो उनपर पूरी तरह से विश्वास कर लेते थे. इसके चलते उन्हें काफी मुश्किलें भी उठानी पड़ी थी."

ये भी पढ़ें: Kiara Advani ने Lust Stories के Vibrator सीन को लेकर किया बड़ा खुलासा, कुछ ऐसा था शूटिंग का अनुभव!

अनुप्रिया ने बताया, "हमारा परिवार एक बाबा से सलाह मशवरा लेता था और उनपर काफी भरोसा करता था. मैं भी धीरे-धीरे उनपर विश्वास करने लगी क्योंकि वो एक दम सही बातें कहते थे. लेकिन एक दिन उन्होंने मेरा फायदा उठाने की कोशिश की. तब मैं सिर्फ 18 साल की थी. उस घटना ने मुझे काफी परेशान कर दिया था. मैं जैसे-तैसे उस स्थिति से बच निकली थी. मुझे पहले से ही शक होने लगा था और मैं काफी समय तक इस बात के लिए खुदपर संदेह करती रही कि मैंने उस बाबा पर विश्वास किया."

अनुप्रिया ने कहा कि आस्था और श्रद्धा के मामले में अक्सर हम कई बार भटक जाते हैं और इसका खामियाजा भी हमें भुगतना पड़ता है. उन्होंने कहा कि आज भी इन मामलों में उनके पिता कमजोर है लेकिन वें सभी सतर्क रहकर फैसले लेते हैं.