Pad Gaye Pange Review: बॉलीवुड में अब दर्शकों की पसंद बदल रही है, वो कहानियों और कंटेंट की ओर ज्यादा झुक रहे हैं. इस हफ्ते रिलीज़ हुई सिचुएशनल कॉमेडी फिल्म "पड़ गए पंगे" इसका ताज़ा उदाहरण है. इस फिल्म में समर्पण सिंह, राजेश शर्मा, राजपाल यादव, और फैसल मलिक जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने दमदार परफॉर्मेंस दी है, जिससे यह फिल्म ड्रामा और कॉमेडी के शानदार मिश्रण के साथ देखने लायक बन जाती है. Pad Gaye Pange Motion Poster: 'पड़ गए पंगे' का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म (Watch Video)
इस फिल्म के साथ समर्पण सिंह ने बॉलीवुड में शानदार एंट्री की है. उन्होंने मुख्य किरदार आयुष की भूमिका निभाई है, जो इस पूरी कहानी का केंद्र है. अपनी पहली ही फिल्म में समर्पण सिंह ने अभिनय के प्रति अपने गहरे समर्पण को साबित कर दिया है. उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है और वो दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह से सफल रहे हैं.
देखें 'पड़ गए पंगे' का ट्रेलर:
फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है: 60 वर्षीय रिटायर्ड और खुशमिजाज गणित शिक्षक शास्त्री जी (राजेश शर्मा) अपने 30 साल पुराने घर में रहते हैं, जो उनकी दिवंगत पत्नी सुधा की यादों से भरा हुआ है. वह अपने बेटे नीलेश और बहू मधु के साथ रहते हैं, लेकिन उनकी बहू मधु शास्त्री जी की हरकतों से तंग आ चुकी है और नए घर में शिफ्ट होना चाहती है. दूसरी ओर, आयुष (समर्पण सिंह) अपनी प्रेमिका पारुल से जल्द शादी करने को लेकर उत्साहित है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब शास्त्री जी और आयुष एक लोकल हेल्थ चेकअप कैंप में जाते हैं, और दोनों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का पता चलता है. इसके बाद जो कंफ्यूजन, ड्रामा, और कॉमेडी शुरू होती है, वह दर्शकों के लिए हंसी की फुल डोज़ साबित होती है. मरने की स्थिति में हास्य को इस तरह से पहली बार पर्दे पर उतारा गया है.
30 अगस्त को सिनेमाघरों में 'पड़ गए पंगे'
View this post on Instagram
फिल्म में राजपाल यादव कैप्टन जहाज सिंह के रोल में और राजेश यादव जग्गू के रूप में बेहतरीन लगे हैं. फैसल मलिक ने भैया जी और वर्षा रेखाते ने चारू का किरदार निभाया है. राजेश शर्मा और राजपाल यादव जैसे अनुभवी कलाकारों ने कॉमेडी को बखूबी स्थापित किया है, और समर्पण सिंह ने एक न्यूकमर के तौर पर उनका पूरी तरह साथ निभाया है. फिल्म के कॉमेडी सीन फ्रेशनेस का एहसास कराते हैं.
हालांकि फिल्म के डायरेक्शन में और अधिक ध्यान दिया जा सकता है, कुछ कुछ सीन्स फिल्म के बेवजह के खिचे हुए लगते हैं उन्हें छोटा किया जा सकता था. साथ ही फिल्म की एडिटिंग को भी और भी बेहतरीन बनाया जा सकता था.
फिल्म का संगीत कहानी की गति को बनाए रखने में सफल रहता है. "पड़ गए पंगे" एक ऐसी फिल्म है जिसमें मसालेदार ड्रामा, रोमांस, कॉमेडी और इमोशन का पूरा पैकेज है. कुल मिलाकर, यह फिल्म दर्शकों के लिए एक बढ़िया मनोरंजन की खुराक है. इस फिल्म को आप परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हैं.