Bhanu Athaiya Passes Away: भारत के लिए पहली बार ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का हुआ निधन
भानु अथैया का हुआ निधन (Image Credit: Twitter)

Bhanu Athaiya passes away: भारत के लिए पहली बार ऑस्कर अवॉर्ड (Academy Award) जीतने वाली मशहूर डिजाइनर भानु अथैया (Bhanu Athaiya) अब इस दुनिया में नहीं रही. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक उनकी बेटी राधिका ने बताया कि आज सुबह भानु अथैया का निधन हो गया. उन्हें हल्का बुखार और सर्दी थी, जिसके लिए वो दवा ले रही थी. ये एक निमोनिया की तरह था. लेकिन 91 साल की उम्र में अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. आठ साल पहले उनके मस्तिष्क में ट्यूमर होने का पता चला था. पिछले तीन साल से वह बिस्तर पर थीं क्योंकि उनके शरीर के एक हिस्से को लकवा मार गया था.

भानु अथैया को 1982 में रिचर्ड एटनबरो के निर्देशन में बनी फिल्म 'गांधी' के लिए ऑस्कर में बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर अवार्ड से नवाजा गया था. कॉस्टयूम डिज़ाइनर के तौर पर 100 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं हैं. जिनमे प्यासा, साहब बीवी और गुलाम, हेरा फेरी और मिस्टर नटवरलाल जैसी हिट फिल्में शामिल है. उन्होंने आमिर खान की फिल्म लगान के लिए भी कॉस्टयूम डिज़ाइन किया था. ये फिल्म भी ऑस्कर के नॉमिनेशन तक पहुंची थी.

भानु अथैय्या का जन्म 28 अप्रैल 1929 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में हुआ था.