बंगाली एक्ट्रेस और कांग्रेस सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने ट्विटर के माध्यम से कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा को टैग करते हुए एक वीडियो चैट ऐप पर शिकायत दर्ज की. दरअसल एक वीडियो चैट ऐप ने नुसरत जहां का फोटो बिना उनके सहमति से ऑनलाइन प्रचार के लिए इस्तेमाल किया. इस मामले नुसरत ने विज्ञापन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कानूनी कारवाई करेंगी.
नुसरत जहां ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ट्वीट करते हुए वीडियो चैट ऐप का स्क्रीन शॉट शेयर कर कैप्शन में लिखा,"यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. बिना सहमति के तस्वीरों का उपयोग करना.कोलकाता पुलिस के साइबर सेल से अनुरोध करती हूं कि कृपया आप इस मामले में जल्द से जल्द कारवाई करे. मैं मामले को कानूनी तौर पर कारवाई करना चाहती हूं.'' वहीं कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह भी पढ़े: Hasee Toh Phasee: टीवी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम नहीं करना चाहती थी परिणीति चोपड़ा, अनुराग कश्यप ने किया खुलासा
This is totally unacceptable - using pictures without consent. Would request the Cyber Cell of @KolkataPolice to kindly look into the same. I am ready to take this up legally. 🙏@CPKolkata https://t.co/KBgXLwSjR4
— Nusrat Jahan Ruhi (@nusratchirps) September 21, 2020
बता दें कि नुसरत जहां इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. वो आए दिन अपने फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया साईट पर अपलोड करती हैं. अपनी फोटोज और वीडियो की वजह से नुसरत सुर्ख़ियों में रहती हैं. नुसरत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने मां दुर्गा का रूप धारण कर हाथ में त्रिशूल भी लिया हुआ था. जिस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार होना पड़ा था.
.