Notebook Movie Quick Review: खूबसूरत है फिल्म की कहानी, शानदार है जहीर इकबाल का अभिनय

सलमान खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी जहीर इकबाल और प्रनुतन बहल की फिल्म 'नोटबुक' देखने से पहले ये रिव्यू जरूर पढ़ें

फिल्म नोटबुक (Photo Credit- File Photo)

'फिल्मिस्तान' और 'मित्रों' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने के बाद अब नितिन कक्कड़ (Nitin Kakkar) जल्द ही दर्शकों के सामने अपनी नई फिल्म 'नोटबुक' (Notebook) लेकर पेश होंगे. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म जिसमें डेब्यू एक्टर्स जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर सलमान खान ने नितिन, जहीर और प्रनूतन पर विश्वास रखा और इस फिल्म के निर्माण की कमान संभाली. इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. कल यानी 29 मार्च को ये फिल्म सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी और ऐसे में हम आपके लिए खासतौर पर इस फिल्म का क्विक रिव्यू लेकर आए हैं.

इस फिल्म में जहीर औरप्रनूतन एक स्कूल टीचर का किरदार निभा रहे हैं. कहानी के अनुसार, इन दोनों ही कलाकारों के किरदारों के अपने अतीत है जिसे पीछे छोड़ ये अलग-अलग समय पर कश्मीर के एक स्कूल में टीचर के रूप में काम करने पहुंचते हैं. खास बात ये है कि जहीर की मुलाकात प्रनूतन से नहीं हुई है लेकिन उन्हें स्कूल में प्रनूतन की छूटी हुई पर्सनल डायरी मिलती है. इस डायरी को पढ़ते पढ़ते जहीर को प्रनूतन की छवि से प्यार हो जाता है. फिल्म का फर्स्ट हाफ एक ऐसे मोड़ पर आकर रुकता है जहां आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

फिल्म में जहीर और प्रनुतन का अभिनय बेहद शानदार है. फिल्म के गाने, इसके लोकेशन्स इस लव स्टोरी बेस्ड फिल्म को और भी खूबसूरत बनाती है. हमने फिल्म का फर्स्ट हाफ देखा और ये फिल्म वाकई हमें काफी हद तक इम्प्रेस करती है. फिल्म के कम्पलीट रिव्यू के लिए बनें रहे लेटेस्टली हिंदी के साथ.

Share Now

\