Nishikant Kamat Health Update: वेंटिलेटर पर है दृश्यम के डायरेक्टर निशिकांत कामत, मिलाप जावेरी ने ट्वीट कर दी जानकारी

निशिकांत कामत ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्म 'डोम्बिवली फास्ट' से बतौर निर्देशक शुरू की हैं. जिसके बाद निशिकांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी की हिट फ़िल्में दी.

निशिकांत कामत (Image Credit: Instagram)

31 जुलाई से अस्पताल में एडमिट चल रहें डायरेक्टर निशिकांत कामत (Nishikant Kamat) को लेकर एक अफवाह सामने आई कि अब इस दुनिया में नहीं रहें. पिछले कई दिनों से उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई थी. जिसके चलते उन्हें हैदराबाद के AIG अस्पताल में एडमिट कराया गया है . 50 वर्षीय निशिकांत कामत AIG अस्पताल में भर्ती कराए गए है, वो लीवर संबधित बीमारी से जूझ रहें हैं. लेकिन उनके निधन की खबर तब फ़ैल गई जब राइटर- डायरेक्टर मिलाप जावेरी (Milap Zaveri) ने ट्वीट करके बताया कि वो इस दुनिया में नहीं रहें. उन्होंने लिखा कि निशिकांत उनके पहले जज थे जिन्होंने उन्हें बेस्ट एक्टर और राइटर का अवॉर्ड दिया था. वो हमारी फिल्म सनक को डायरेक्ट करने वाले थे. जिसमें अभिषेक बच्चन नजर आने वाले थे. दुख की बात है फिल्म नहीं बन पाई. हम हमेशा आपको मिस करेंगें.

लेकिन अपने इस ट्वीट के के बाद उन्होंने तुरंत माफी मांग ली. ट्वीट करके उनके गंभीर होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेरी अभी बात हुई है निशिकांत अस्पताल में भर्ती हैं. उनका निधन नहीं हुआ है. उनकी तबीयत क्रिटिकल बनी हुई है. लेकिन वो अभी जिंदा हैं.

अस्पताल की एक टीम उनके हेल्थ पर नजर बनाए हुए हैं. इस टीम में कई Gastroenterologists, Hepatologists भी हैं. निशिकांत कामत ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्म 'डोम्बिवली फास्ट' से बतौर निर्देशक शुरू की. जिसके बाद निशिकांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी की हिट फ़िल्में दी. दृश्यम, 'मदारी', 'फोर्स' और 'रॉकी हैंडसम' जैसी शानदार फिल्में देने वाली निशिकांत ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया. उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म रॉकी हैंडसम में नेगेटिव किरदार भी निभाया.

इसके अलावा निशिकांत ने रितेश देशमुख के साथ मराठी सिनेमा में 'लय भारी', 'फुगे' जैसी हिट फ़िल्में भी दी है.

Share Now

\