Mumbai Diaries 26/11: आतंकी हमले पर आधारित निखिल आडवाणी की वेब सीरीज का टीजर हुआ रिलीज, देखें वीडियो

मुंबई के इस आंतक को खत्म करने के लिए देश के जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाईं. लेकिन आज भी इस हमले की गूंज लोगों के दिल में खौफ बनकर छाई हुई हैं. इसी खौफनाक कहानी की फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने अपनी आगामी वेब सीरिज 'मुंबई डायरीज 26/11' में दर्शाई हैं.

मुंबई डायरीज 26/11 टीजर (Photo Credits: Youtube)

मुंबई जो देश की आर्थिक राजधानी है, उस पर बड़ा हमला हुआ था. 26 नवंबर 2008 की उस काली रात में आतंकवादीयों ने मुंबई शहर में खून की होली खेली. मुंबई का सरताज 'ताज होटल' पर भी गोलियां बरसाई. मुंबई की सड़को पर, अस्पतालों पर आतंकवादियों का खौफ रहा. इस पूरे हमले से पूरा देश सदमें में रहा. मुंबई के इस आंतक को खत्म करने के लिए देश के जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाईं. लेकिन आज भी इस हमले की गूंज लोगों के दिल में खौफ बनकर छाई हुई हैं. फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी (Nikkhil Advani) ने अपनी आगामी वेब सीरिज 'मुंबई डायरीज 26/11' (Mumbai Diaries 26/11) में सीरीज में अग्रिम मोर्चे पर लड़ने वाले हीरोज को श्रद्धांजलि दी है.

निखिल आडवानी की यह वेब सीरीज मार्च 2021 में अमेज़न प्राइम पर रीलिज होगी. यह वेब सीरीज 26/11 के आतंकी हमले पर  आधारित हैं. सीरीज़ में कामा हॉस्पिटल पर हुए हमलों को दिखाया जाएगा. वहीं इस वेब सीरीज का टीजर 26 नवंबर यानी 26/11 की 12 वीं बरसी पर रिलीज किया गया. इस टीजर में मोहित रैना का लुक कमाल का दिखा. वहीं इस 40 सेकंद के वीडियो में दिल देहलानेवाले टीजर में  26/11 का खौफनाक वाकया सामने लाया. इस वेब सीरज में मोहित रैना के अलावा कोंकना सेन शर्मा, टीना देसाई, धनवंतरी डॉक्टर और नर्स के भूमिका में नजर आएगी. जो 26/11 की रात गोलीबार के बीच अपना फर्ज निभाते हुए पेशंट का इलाज कर रहे थे. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: मौत के 1 दिन पहले सुशांत ने रमेश तौरानी और डायरेक्टर निखिल आडवाणी संग फोन पर की थी बात, प्रोड्यूसर ने किया खुलासा

मुंबई डायरीज 26/11 शहर पर हमले के समय आतंकियों से मुकाबला करने वाले सुरक्षाकर्मियों, शहीदों और उनके परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है, जिन्होंने दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान को खतरे में डालकर लाखों करोडो मुंबई वासियों की जान बचाई.

Share Now

\