Nidhi Dutta-Binoy Gandhi Engaged: निधि दत्ता ने बिनॉय गांधी से की सगाई, समारोह में पहुंचे दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहीम (See Pics)

फिल्ममेकर जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बिनॉय गांधी से सगाई कर ली है. उनके इंगेजमेंट सेरेमनी की फोटोज अब सोशल मीडिया और वायरल हो रही है और ये चर्चा का विषय बनी हुई हैं. ये कपल अपनी सगाई में ट्रेडिशनल अवतार में बेहद सुंदर लग रहे हैं.

निधि दत्ता, बिनॉय गांधी, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम (Photo Credits: Instagram)

Nidhi Dutta-Binoy Gandhi Engaged: फिल्ममेकर जेपी दत्ता (JP Dutta) की बेटी निधि दत्ता ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बिनॉय गांधी से सगाई कर ली है. उनके इंगेजमेंट सेरेमनी की फोटोज अब सोशल मीडिया और वायरल हो रही है और ये चर्चा का विषय बनी हुई हैं. ये कपल अपनी सगाई में ट्रेडिशनल अवतार में बेहद सुंदर लग रहे हैं. उनके इस शानदार सेरेमनी में टीवी कपल दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) भी पहुंचे. दीपिका ने सगाई की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है.

इंद्रानी डिजाइनर के सुंदर रेड गाउन में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रहीं थी वहीं शोएब ब्लैक शेरवानी पहने नजर आए. इसी के साथ निधि यहां चमकदार लाल लहंगे में नजर आईं और उनके मंगेतर बिनॉय ने बीज कलर की शेरवानी पहनी हुई थी.

देखें ये फोटोज:

ये भी पढ़ें: Dipika Kakar Gmail Account Hacked: बिग बॉस 12 विनर दीपिका कक्कड़ का जीमेल अकाउंट हुआ हैक, एक्ट्रेस ने Video शेयर कर दी जानकारी

बॉर्डर फिल्म निर्देशक जेपी दत्ता ने आईएएनएस को बताया था कि वो अपनी बेटी निधि दत्ता की सगाई की घोषणा करते हैं. वो बिनॉय गांधी से सगाई करने जा रही हैं. ये दोनों ही बच्चे काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं. इस बात को लेकर वो बेहद खुश हूं.

Share Now

\