वर्ष 2019 की शुरुआत हो चुकी है. निया शर्मा (Nia Sharma), सारा खान (Sara Khan) और डोनल बिष्ट (Donal Bisht) ने साल की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज में की है. तीनों अभिनेत्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी फोटोज शेयर की है. जहां निया शर्मा हॉट अवतार में बीच पर वॉलीबॉल खेलती हुई नजर आई, वहीं सारा खान भी पूल के किनारे रिलैक्स करती हुई दिखी. इन तस्वीरों में सारा और निया काफी हॉट लग रही हैं. सारा और निया के अलावा डोनल ने भी अपनी बिकिनी फोटोज इन्स्टाग्राम पर पोस्ट की है. उनके ग्लैमरस अवतार को फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं.
निया ने अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, "सनी साइड अप. साल 2019 आपके लिए अच्छा रहें."
सारा ने भी फैन्स को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपनी फोटो शेयर की.
डोनल बिष्ट ने लिखा कि, "साहसी बनो, बहादुर बनो. आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं."
View this post on Instagram
"Be bold, be brave, be you" 🤗 Happy new year to all of u..😘✨🎉 #happynewyear2019
View this post on Instagram
A new year, a new start & a way to go....!!! Happy happy year 😉😘🎉✨ #happynewyear2019 #watergirl
यह भी पढ़ें:- दिशा पाटनी ने फैन्स को दिया नए साल का Hot गिफ्ट, शेयर की यह बोल्ड तस्वीर
आपको बता दें कि सारा और निया अपने हॉट और ग्लैमरस अवतार के लिए जानी जाती हैं. इससे पहले भी दोनों ने कई ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था.