'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का नया पोस्टर हुआ रिलीज

फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' से राजकुमार राव और सोनम कपूर का नया पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है...

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा (Photo Credit- Twitter)

फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' से राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का नया पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर में राजकुमार और सोनम एक साथ नजर आ रहे है, लेकिन इस पोस्टर के जरिये निर्माताओं द्वारा एक स्मार्ट मूव पेश किया गया है. इस नए पोस्टर के जरिये फिल्म के निर्माताओं ने दर्शकों से पोस्टर को देख कर प्यार के बारे में हम जो सोचते है उस पर फिर से विचार करने की बात कही है.

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने ट्विटर पर पोस्टर साझा किया. फिल्म का पहला लुक पोस्टर अनिल कपूर के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था जिसे बेटी सोनम और राजकुमार द्वारा साझा किया गया था. इसके अलावा "एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा" के निर्माता आज टाइटल ट्रैक के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ के नए पोस्टर में देखिए ‘साल के सबसे अप्रत्याशित रोमांस’ की झलक!

फिल्म में अनिल कपूर, सोनम कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला जैसे दमदार कलाकारों की टोली नजर आएगी. फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत "एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा" विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित है. शैली चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल 1 फ़रवरी 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है.

Share Now

\