12th Fail New Poster: विक्रांत मैसी स्टारर '12वीं फेल'का नया पोस्टर आया सामने, 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)
विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल को लेकर उत्साह दर्शकों के बीच हर बीतते समय के साथ बढ़ते जा रहा है. अब जब निर्माताओं ने फिल्म के मच अवेटेड ट्रेलर को लॉन्च कर दिया है.
12th Fail New Poster: विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल को लेकर उत्साह दर्शकों के बीच हर बीतते समय के साथ बढ़ते जा रहा है. अब जब निर्माताओं ने फिल्म के मच अवेटेड ट्रेलर को लॉन्च कर दिया है, ऐसे में इसे हर तरफ से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, और इसी वजह से फिल्म को देखने के लिए देश भर में उत्साह चरम पर है. Gadkari Teaser: नितीन गडकरी पर बनी बायोपिक 'गडकरी' का टीजर हुआ जारी, 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)
आज, फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी ने अपनी फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया है. साथ ही मैसी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, अटूट भावना के साथ'हार नहीं मानूंगा', हर जीरो Restart करने का एक अवसर है.
हाल में विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बिहाइंड द सीन वीडियो की एक झलक शेयर की थी. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था 12वीं फेल की इस असाधारण यात्रा को आकार देने वाले वास्तविक चेहरों, रियल लोकेशन्स और असल कहानियों की एक एक्सक्लूसिव झलक देखें.जीरो से कर Restart. 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में 12th Fail देखें - लाखों सच्ची कहानियों से प्रेरित.
12वीं फेल उन लाखों भारतीयों से प्रेरित एक ऐसी दमदार सच्ची कहानी है जो सपने देखते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं और Restart करने ही हिम्मत भी रखते हैं. यह फिल्म विधु विनोद चोपड़ा के लिए एक खास परियोजना है, जो सिनेमा में एक्सीलेंस की खोज में 45 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं.
12वीं फेल अपने दिलचस्प आधार और ट्रेलर को मिली उल्लेखनीय प्रतिक्रिया के साथ एक देखने लायक फिल्म के रूप में उभरी है। और अब जैसे-जैसे इस फिल्म की रिलीज करीब आने लगी है, इस फिल्म को लेकर हर तरफ चर्चा तेज हो गई है, जो एक मस्ट वॉच सिनेमाई अनुभव होने का वादा करती है। इस रोमांचक फिल्म पर और ज्यादा अपडेट के लिए बने रहें!
विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल 27 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होने के लिए तैयार है।