New Bhojpuri Song 2020: भोजपुरी फिल्म 'द पावर ऑफ दहशत' (The Power Of Dahashat) का नया रोमांटिक गाना 'हम त जान से भी' (Hum Ta Jaan Se Bhi) रिलीज हो गया है. गाने में सतेंद्र कुमार सिंह (Satyendra Kumar Singh) और प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) नजर आ रहे हैं. गाने को खुशबू जैन और मनोज मिश्रा ने गाया है और इसके लिरिक्स अशोक सिंहा के हैं. गाने का म्यूजिक दामोदर राव ने दिया है. यह गाना 11 मार्च को रिलीज किया गया था और इसे अभी तक 33 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
'द पावर ऑफ दहशत' को संजय श्रीवास्तव ने डायरेक्ट और प्रेम एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सतेंद्र और प्रियंका के अलावा संजय पांडे, बलेश्वर सिंह, संजय वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, सीपी भट्ट, राम मिश्रा, संगीता तिवारी, धर्मेंद्र सिंह और साहिल शेख भी हैं. ये भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे और निरहुआ का ये रोमांटिक गाना यूट्यूब पर हुआ वायरल, देखें वीडियो
देखें गाने का वीडियो...
आपको बता दें कि प्रियंका पंडित भोजपुरी सिनेमा में अपने बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं. एक्टिंग के साथ-साथ उनकी डांसिंग की भी खूब चर्चा होती है. अपने हॉटनेस की वजह से उन्हें हुस्न की मल्लिका भी कहा जाता है. प्रियंका सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और वह अपने फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं.
प्रियंका अभी 29 साल की हैं और उनका जन्म जौनपुर में हुआ था. कम उम्र में ही उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है. उन्होंने 2013 में फिल्म जीना तेरी गली से भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. भोजपुरी के अलावा उन्होंने गुजराती फिल्मों में भी काम किया है.