Films To Release on Netflix: जाह्नवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' समेत ये बड़ी फिल्में नेटफ्लिक्स पर होंगी रिलीज, देखें पूरी लिस्ट

नेटफ्लिक्स ने आज घोषणा करते हुए अपनी आनेवाली फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. बताया गया कि जाह्नवी कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' को भी अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.

जाह्नवी कपूर और बॉबी देओल (Photo Credits: Twitter)

Films To Release on Netflix: नेटफ्लिक्स ने आज घोषणा करते हुए अपनी आनेवाली फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. बताया गया कि जाह्नवी कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' (Gunjan Saxena: The Kargil Girl) को भी अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. इसकी रिलीज डेट 12 अगस्त, 2020 तय की गई है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के चलते सिनेमाघरों बंद पड़े हैं और ऐसे में अब निर्माता भी अपनी फिल्मों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का विकल्प चुनते नजर आ रहे हैं.

जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अपने फैंस से की है. ये भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर स्टारर ‘गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल’ को मिली OTT रिलीज, देखें फिल्म का टीजर Video

इसी के साथ नेटफ्लिक्स ने अपनी अन्य महत्वपूर्ण फिल्मों की रिलीज की भी घोषणा कर दी है. बताया गया कि जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना' के अलावा संजय दत्त की 'तोरबाज', कोंकोना सेन शर्मा-भूमि पेडनेकर की 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे', राधिका आप्टे-नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'रात अकेली है', अनुराग बासु की मल्टी-स्टारर फिल्म 'लूडो', बॉबी देओल की 'क्लास ऑफ 83', 'यामी गौतम-विक्रांत मेस्सी की 'गिन्नी वेड्स सनी', 'तब्बू और ईशान खट्टर की 'ए सूटेबल बॉय', प्राजक्ता कोहली की 'मिसमैच्ड', अनिल कपूर-अनुराग कश्यप की 'एके वर्सेज एके', 'नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'सीरियस मेन',काजोल-मिथिला पालकर की 'त्रिभंगा', शबाना आजमी को 'काली कूही', 'बॉम्बे बोस', 'भाग बीनी भाग', पूजा भट्ट की 'बॉम्बे बिगिंस' और मसाबा गुप्ता की 'मसाबा मसाबा'.

नेटफ्लिक्स ने एक प्रोमो वीडियो जारी करके अपनी इन फिल्मों की घोषणा की है. देखें उनका ये वीडियो:

गौरतलब है कि कोरोना के डर से लोग कम ही सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं और ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को व्यूअरशिप भी बढ़ी है. अब दर्शक नेटफ्लिक्स की इन फिल्मों का भी इंतजार कर रहे हैं.

Share Now

\