बेटी नूर्वी के साथ मस्ती भरे पल बताते दिखाई दिए नील नितिन मुकेश, शेयर की बेहद ही क्यूट फोटो

नील नितिन मुकेश की बेटी नूर्वी का जन्म साल 2018 के सितंबर महीने में हुआ था. जिसके बाद से ही वो अपनी इस नन्ही परी के हर रूप को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं.

नील नितिन मुकेश अपनी बेटी के साथ (Image Credit: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया हैं. जिसके चलते हर कोई अपने घर पर ही टाइम स्पेंड कर रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घर पर परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं. ऐसे में नील नितिन मुकेश भी अपनी नन्ही बेटी नूर्वी के साथ मस्ती भरे पल बिता रहे हैं. ऐसे अब नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) ने बेटी के साथ एक बेहद ही क्यूट फोटो शेयर की है. जिसमें पिता और बेटी की मस्ती देखते ही बन रही है. दरअसल इस फोटो में नील और उनकी बेटी नूर्वी पोनीटेल के साथ दिखाई दे रहे हैं. नील के मुताबिक नूर्वी को मनाने के लिए पहले मुझे पोनीटेल बनानी पड़ी.

नील ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर सभी को अपने मस्ती टाइम के बारे में बताया. इस क्यूट फोटो को देखने के बाद फैन्स भी अपना प्यार लुटाते दिखाई दिए. यह भी पढ़े: 4 बिल्लियों के बीच फंसे ब्लैक कोबरा को देख अपनी गाड़ी से उतर गए नील नितिन मुकेश, फिर कर डाला ये काम

नील नितिन मुकेश की बेटी नूर्वी का जन्म साल 2018 के सितंबर महीने में हुआ था. जिसके बाद से ही वो अपनी इस नन्ही परी के हर रूप को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं. फिल्मों की बात करे तो नील की पिछली 2 फ़िल्में साहो और बायपास रोड थी. साहो ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से उपर कमाए वहीं बायपास रोड कमाल दिखाने में कामयाब नहीं रही.

Share Now

\