Neha Kakkar-Rohanpreet Singh Wedding Photos: नेहा कक्कड़ ने शेयर की शादी की लेटेस्ट तस्वीरें, पति रोहनप्रीत सिंह संग खूबसूरत अंदाज में आईं नजर 
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह (Photo Credits: Instagram)

Neha Kakkar-Rohanpreet Singh Wedding Photos: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर, शनिवार को अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से शादी की. शादी का आयोजन मोहाली में किया गया था जहां मनोरंजन जगत से नेहा के कई दोस्त और यार भी नजर आए थे. नेहा और रोहनप्रीत की ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी के फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे जिसे देखकर फैंस इस नवविहाहित जोड़े को बधाइयां भेज रहे थे.

अब नेहा कक्कड़ ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की बेहद खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में ये सब्यसाची की खूबसूरत ब्राइडल कलेक्शन पहने नजर आ रहे हैं. नेहा ने रोहनप्रीत के साथ अपनी जयमाल की फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, "मेरे जिंदगी की सबसे बेस्ट क्लिक!!! रोहनप्रीत सिंह तुम्हारे साथ मैं और भी बेहतर लगती हूं."

ये भी पढ़ें: Neha Kakkar-Rohanpreet Singh Wedding: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह को दी शादी की बधाई, सिंगर ने ऐसे किया रियेक्ट

इसी के साथ नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के साथ अपनी कुछ और फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, "सब्यसाची की ड्रेस पहने हुए. धन्यवाद सब्यसाची सर हमें ये बेस्ट ऑउटफिट गिफ्ट करने के लिए."

ये भी पढ़ें: Neha Kakkar-Rohanpreet Singh Wedding: नेहा कक्कड़ का ससुराल में ढोल-बाजे के साथ हुआ ग्रैंड वेलकम, देखें ये शानदार Video

आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी को लेकर काफी अटकलें लगाईं जा रही थी जिसके बाद आखिरकार इन्होंने एक दूसरे के साथ पंजाबी और हिंदू रीति रिवाज का पालन करते हुए शादी कर ली. शादी के बाद रिसेप्शन सेरेमनी में इन्होंने अपने म्यूजिकल अंदाज से भी दर्शकों का काफी मनोरंजन किया.