Neha Dhupia Controversy: Trolls पर भड़के अंगद बेदी, नेहा धूपिया संग फोटोज पोस्ट करके कहा- उखाड़ लो
नेहा धूपिया इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने एमटीवी रोडीज के एक एपिसोड में एक कंटेस्टेंट की इसलिए क्लास लगा दी थी क्योंकि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को इसलिए थप्पड़ मारा था क्योंकि वो 5 अन्य लड़कों के साथ उन्हें धोखा दे रही हैं.
Neha Dhupia Controversy: नेहा धूपिया इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) के एक एपिसोड में एक कंटेस्टेंट की इसलिए क्लास लगा दी थी क्योंकि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को इसलिए थप्पड़ मारा था क्योंकि वो 5 अन्य लड़कों के साथ उन्हें धोखा दे रही हैं. नेहा ने कहा था कि ये उस लड़की को चॉइस है और उन्हें कोई हक नहीं किसी लड़की पर हाथ उठाते का. इस बात को लेकर नेहा को इंटरनेट पर ट्रोल किया जा रहा था. नेहा का एक वीडियो भी वायरल (Viral) हुआ था जिसमें वो उस कंटेस्टेंट्स को फटकारती हुई नजर आईं.
इस बात को लेकर न सिर्फ नेहा बल्कि उनके पति अंगद बेदी (Angad Bedi) और उनके परिवारवालों का भी मजाक उड़ाया जा रहा था. ऐसे में अब अपनी वाइफ का समर्थन करते हुए अंगद बेदी ने ट्रोलर्स (Trollers) के खिलाफ अपना क्रोध प्रकट किया है. ये भी पढ़ें: 5 बॉयफ्रेंड्स रखकर MTV रोडीज कंटेस्टेंट्स को धोखा दे रही लड़की का नेहा धूपिया ने किया बचाव, Video Viral होने के बाद हुईं जमकर Troll
अंगद ने नेहा के साथ अपनी 5 अलग फोटोज को पोस्ट करके लिखा, "सुन मेरी बात..ये रहीं मेरी 5 गर्लफ्रेंड्स!!!! उखाड़ लो जो उखाड़ना है!!! इट्स माय चॉइस." अपने इस पोस्ट में उन्होंने नेहा को भी टैग किया.
इस मामले को लेकर नेहा ने भी सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखते हुए एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि उनकी बात को गलत नजरिये से देखा जा रहा है. उनका कहना था कि किसी भी महिला के साथ हिंसा करना सही विकल्प नहीं है. इस बात को लेकर उनके परिवार वालों को टारगेट न किया जाए.