Jug Jug Jiyo: Rishi Kapoor के निधन के 7 महीने बाद शूटिंग पर लौटीं नीतू सिंह, कहा- अब इस बात का लगता है डर!

बॉलीवुड एक दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर का निधन हुए अब तकरीबन 7 महीने बीत चुके हैं. एक्टर के निधन के बाद अब उनका परिवार भी एक बार फिर अपनी आम जिंदगी की ओर लौटता हुआ नजर आ रहा है.

ऋषि कपूर नीतू सिंह और शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

Neetu Singh Back to Shoot: बॉलीवुड एक दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का निधन हुए अब तकरीबन 7 महीने बीत चुके हैं. एक्टर के निधन के बाद अब उनका परिवार भी एक बार फिर अपनी आम जिंदगी की ओर लौटता हुआ नजर आ रहा है. नीतू सिंह ने आज सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि वो काफी सालों के बाद अब शूटिंग पर लौटी हैं और इस बार सेट पर उनका अनुभव बेहद अलग है.

नीतू ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, "कई बरस के बाद सेट पर वापस आई हूं.एक नई शुरुआत और फिल्मों का जादू. मैं हमेशा तुम्हारे प्यार और मौजूदगी को महसूस करती हूं. मां से लेकर कपूर साहब और रणबीर हमेशा मेरे साथ रहते थे. अब मैं खुद को अपने ही सहारे पाती हूं, थोड़ी सी डरी हुई. लेकिन मैं जानती हूं तुम हमेशा मेरे साथ हो."

ये भी पढ़ें: Neetu Singh Dance Video: एक्ट्रेस नीतू सिंह का धमाकेदार डांस वीडियो हुआ Viral, फैंस ने पूछा- रणबीर कपूर की शादी है क्या?

आपको बता दें कि नीतू सिंह जल्द ही राज मेहता की फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jug Jiyo) में नजर आएंगी. इस फिल्म में वो अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवानी और यूट्यूब स्टार प्राजक्ता कोहली संग नजर आएंगी. हाल ही में नीतू ने सोशल मीडिया पर फिल्म की स्टारकास्ट के साथ फोटो शेयर करके बताया था कि वें सभी शूटिंग के लिए रवाना हो रहे हैं.

Share Now

\