Sushant Singh Rajput को ड्रग्स सप्लाई करने वाले पेडलर को NCB ने किया गिरफ्तार
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में बीता कई महीनों से छानबीन कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने आज गोवा में बड़ी कार्रवाई की. एनसीबी की टीम ने आज गोवा से 3 लोगों को ड्रग पेडलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.
Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में बीता कई महीनों से छानबीन कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने आज गोवा में बड़ी कार्रवाई की. एनसीबी की टीम ने आज गोवा से 3 लोगों को ड्रग पेडलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. एनसीबी के मुंबई जोन के इन्चार्ज समीर वानखेड़े ने बयान देते हुए कहा कि गिरफ्तार किये गए लोगों में से एक व्यक्ति सुशांत को ड्रग्स सप्लाई किया करता था.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर लिखा, "आज गोवा से तीन लोगों को हिरासत में लिए गया है जिसमें से एक व्यक्ति सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स दिया करता था." गौरतलब है कि सुशांत की मौत के बाद ड्रग्स एंगल की जांच करने एनसीबी ने अपनी कार्रवाई शुरू की जिसमें अब तक कई सारे ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: Rhea Chakraborty के वकील ने एनसीबी की 12,000 पेज की चार्जशीट को बताया औचित्यहीन
हाल ही में एनसीबी की टीम ने मुंबई के एनडीपीएस अदालत ने अपनी चार्जशीट दायर की जिसमें रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी आरोपी हैं. इधर रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने एनसीबी की चार्जशीट को औचत्यहीन बताया है.