नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में किया जाएगा सम्मानित, गोल्डन ड्रैगन अवॉर्ड देकर करेंगे सम्मान

समीक्षकों द्वारा प्रशंसित अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए आगामी कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल2019 में सम्मानित किया जाएगा. 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक वेल्स के कार्डिफ बे में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में नवाजुद्दीन को गोल्डन ड्रैगन अवॉर्ड दिया जाएगा. उन्हें महोत्सव के आखिरी दिन इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Photo Credits: Instagram )

समीक्षकों द्वारा प्रशंसित अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए आगामी कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 (Cardiff International Film Festival 2019) में सम्मानित किया जाएगा. 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक वेल्स के कार्डिफ बे में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में नवाजुद्दीन को गोल्डन ड्रैगन अवॉर्ड दिया जाएगा. उन्हें महोत्सव के आखिरी दिन इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

नवाज ने इस पर कहा, "कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनकर मैं काफी उत्साहित हूं और समारोह में शामिल होने का मुझे इंतजार है." कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (सीआईएफएफ) के संस्थापक राहिल अब्बास ने कहा, "नवाज हमारे विशेष मेहमान हैं."

यह भी पढ़ें : नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी स्टारर ‘मोतीचूर चकनाचूर’ का मजेदार ट्रेलर हुआ जारी, देखें वीडियो

अपने करियर के शुरुआती दिनों में 'सरफरोश' और 'शूल' जैसी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाओं में अभिनय करने के बाद नवाज ने साल 2012 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से अपनी अलग पहचान बनाई. इस दौरान नवाज ने 'द लंचबॉक्स', 'लायर्स डाइस', 'बदलापुर', 'मांझी : द माउंटेन मैन', 'किक', 'बजरंगी भाईजान', 'मॉम' और वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में भी किया.

Share Now

\