चाचा मीनाज सिद्दीकी की गंदी हरकतों को नजरअंदाज करते थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, भतीजी साशा सिद्दीकी ने एक्टर पर लगाया बड़ा आरोप

भतीजी साशा सिद्दीकी ने भी नवाज के भाई मीनाज सिद्दीकी और साथ ही उनके परिवार पर कई आरोप लगाए. साशा ने बताया कि जब वो छोटी थी तब उनके चाचा उनका यौन उत्पीड़न करते थे. इस बात की शिकायत घर वालों से करने के बावजूद भी उन्हें नजरअंदाज किया गया.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Photo Credits: Instagram)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पर्सनल लाइफ इन दिनों मीडिया में सबसे ज्यादा चर्चा में आ गई है. हाल ही में उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aliya Siddiqui) ने उनपर संगीन आरोप लगाते हुए उन्हें तलाक का नोटिस भेजा. इसके बाद उनकी भतीजी साशा सिद्दीकी (Sasha Siddiqui) ने भी नवाज के भाई मिनाजुद्दीन सिद्दीकी (Minazuddin Siddiqui) और साथ ही उनके परिवार पर कई आरोप लगाए. साशा ने बताया कि जब वो छोटी थी तब उनके चाचा उनका यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) करते थे. इस बात की शिकायत घर वालों से करने के बावजूद भी उन्हें नजरअंदाज किया गया.

पिंकविला से हुई बातचीत में साशा ने कई शॉकिंग खुलासे किये हैं. उन्होंने बताया कि 9 साल की उम्र से ही उनके चाचा ने उन्हें प्रताड़ित करते आ रहे हैं और इसका विरोध करने पर वो उन्हें पीटते थे. साशा ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने अपने बड़े पापा यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी से इसकी शिकायत तो उन्होंने ने भी उनकी बात को नजरअंदाज किया. नवाज ने उनसे कहा कि उनका भाई ऐसा कुछ नहीं कर सकता है और वो फिल्मों के डायलॉग्स सुना रही हैं. नवाज ने उन्हें ये तक कहा कि इसमें उनकी ही कोई गलती होगी.

ये भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई पर भतीजी ने एक बार फिर लगाया आरोप, कहा- मौका पाकर गलत तरीके से छूता और विरोध करने पर मारता था

साशा ने कहा, "जब मैंने बड़े पापा (नवाज) से इसकी शिकायत की तब मैं बहुत छोटी थी. मेरे पेरेंट्स ने मुझे स्कूल भेजना बंद कर दिया था. मैंने बड़े पापा से कहा कि मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. लेकिन वो मुझसे उस फिल्म का नाम पूछने लगे जिसे देखकर मैं ये डायलॉग्स बोल रही थी. उन्होंने मुझपर विश्वास करने से मना कर दिया. बड़े पापा ने कहा कि वो मेरा भाई और तुम्हारा चचा है. तुम किसी पर इस तरह से कैसे आरोप लगा सकती हो?"

साशाने बताया कि जब उन्होंने मीनाज चाचा के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई तब नवाज ने उन्हें कॉल करके उसे रद्द करने को कहा. साशा ने कहा, "मुझे बड़े पापा ने कॉल किया जब मैंने पुलिस में अपूनी शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि मुझे जो चाहिए वो मिलेगा लेकिन मैं अपना केस वापस ले लूं. मुझपर ऐसा करने के लिए काफी दबाव डाला गया."

गौरतलब है कि इस पूरे मामले पर नवाज के भाई शम्स सिद्दीकी (Shams Siddiqui) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि साशा के आरोप झूठे हैं और समय के साथ सच सामने आ जाएगा. वहीं नवाज ने इस विषय पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार किया है.

Share Now

\