उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने महिलाओं के रिप्ट जींस पहने पर दिया विवादित बयान, अमिताभ बच्चन की नातिन Navya Naveli Nanda ने दिया ऐसा जवाब

मुख्यमंत्री साहब के इस बयान से अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) नाराज हो गई हैं. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी सोच को बदलिए.

नव्या नंदा (Image Credit: Instagram)

उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत (Uttarakhand Chief Minister Tirath Singh Rawat) ने हाल ही में एक बेहद ही विवादित बयान दिया है. उन्होंने लड़कियों के रिप्ट जींस पहनने पर सवाल खड़ा किया और कहा कि ये हमारे समाज को किस तरह का संदेश भेज रही हैं. लेकिन अब मुख्यमंत्री साहब के इस बयान से अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) नाराज हो गई हैं. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि हमारे कपड़े बदलने से पहले अपोनी सोच को बदलिए.

जिसके बाद नव्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि हमारे कपड़े को बदलने से पहले अपनी सोच को बदलिए. क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाली चीज है ऐसे मैसेज और कमेंट्स. जिसे समाज में भेजा जा रहा है. इसके साथ नव्या ने एक और फोटो शेयर की. जिसके साथ उन्होंने लिखा कि मैं रिप्ड जींस पहनूंगी. मुझे इस पर गर्व है.

नव्या का पोस्ट (Image Credit: Instagram)

आपको बता दे कि नव्या नवेली के बॉलीवुड में आने की चर्चा काफी रही है. लेकिन उन्होंने हाल ही में साफ़ किया था कि वो एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में नहीं बल्कि अपने पिता के बिजनेस में करियर बनाना चाहती हैं. 2 दिन पहले उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा का जन्मदिन था. ऐसे में नव्या ने परिवार के साथ फोटो शेयर की.

Share Now

\