नव्या नवेली हुई कॉलेज से ग्रेजुएट, अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर जाहिर की खुशी
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अब कॉलेज से ग्रेजुएट हो गई हैं. दरअसल नव्या न्यूयॉर्क के कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते वो अपने ग्रेजुएशन सेरेमनी का हिस्सा नहीं बन सकी.
बच्चन परिवार के लिए आज बेहद ही खुशी का मौका रहा. क्योंकि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) अब कॉलेज से ग्रेजुएट हो गई हैं. दरअसल नव्या न्यूयॉर्क (New York) के कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते वो अपने ग्रेजुएशन सेरेमनी का हिस्सा नहीं बन सकी. ऐसे में परिवार ने यहीं पर उनका ग्रेजुएशन डे मनाया. इस दौरान नव्या रॉब और ग्रेजुएशन कैप में नजर आई. जिसकी फोटो को अमिताभ और अभिषेक ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है.
अमिताभ बच्चन ने नव्या की फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘नातिन नव्या का ग्रेजुएशन डे. न्यूयॉर्क के कॉलेज से ग्रेजुएट ही चुकी हैं. कोरोना ने ट्रेवल और सेरेमनी कैंसल कर दिया. लेकिन वो गाउन और कैप और पहनना चाहती थी, ऐसे में घर पर ही इस मौके को सेलेब्रेट किया. यह भी पढ़े: KBC 12: अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन के दौरान की केबीसी की शूटिंग? उठते सवालों पर महानायक ने दी सफाई
तो वहीं अभिषेक बच्चन ने भी अपनी भांजी के ग्रेजुएशन पर ख़ुशी जाहिर की. अभिषेक ने लिखा कि लॉकडाउन के चलते हम सभी तुम्हारे यूनिवर्सिटी में जाकर सेलिब्रेट नहीं कर सके.
जबकि नव्या की मां श्वेता बच्चन नंदा ने भी बेटी के इस खास मौके की फोटो को शेयर किया है. जिसमें दोनों की खुशी देखते ही बन रही थी.