NCB Raids Rhea Chakraborty's House: रिया चक्रवर्ती-सैमुएल मिरांडा के घर पर नारकोटिक्स विभाग ने की छापेमारी, मुंबई पुलिस भी मौके पर तैनात
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में जहां सीबीआई जांच में जुटी हुई है वहीं आज नारकोटिक्स विभाग ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और साथ ही सैमुएल मिरांडा के घर पर छापेमारी की.
NCB Raids Rhea Chakraborty's House: सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में जहां सीबीआई जांच में जुटी हुई है वहीं आज नारकोटिक्स विभाग ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और साथ ही सैमुएल मिरांडा के घर पर छापेमारी की. एनसीडब्ल्यू (NCW) की दो अलग टीम रिया और सैमुएल के घर पर पहुंची और छानबीन शुरू की. इस दौरान मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के अधिकारी भी वहां मौजूद थे. सुशांत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स विभाग ने आज ये बड़ी कार्रवाई की है.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीडब्ल्यू ने छापेमारी से संबंधित जानकारी साझा करने से इनकार करते हुए केवल इतना बताया कि ये उनकी प्रक्रिया का एक हिस्सा है. हाल ही में एनसीडब्ल्यू की टीम ने मुंबई में ड्रग पेडलिंग करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था और उनसे सख्ती से पूछताछ भी की गई.
इस दौरान उन्हें रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) के साथ उनके संबंध की जानकारी मिली है. इसके बाद आज नारकोटिक्स विभाग एक्शन में आई और अपनी छानबीन को तेज कर दी. ये छापेमारी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट, 1985 (एनडीपीएस) के तहत की गई