Bollywood Drugs Case: दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश ने NCB के समन का नहीं दिया जवाब, हुईं लापता!
सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में अब नारकोटिक्स विभाग की टीम ने क्वान टैलेंट एजेंसी के कर्मचारियों को समन जारी किया है. ये भी बताया गया कि हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को समन जारी किया गया था. लेकिन ना ही उन्होंने समन का जवाब दिया है और ना ही तय समय पर एनसीबी के सामने अपनी हाजिरी लगाई है.
Bollywood Drugs Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में अब नारकोटिक्स विभाग की टीम ने क्वान टैलेंट एजेंसी के कर्मचारियों को समन जारी किया है. ये भी बताया गया कि हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश (Karishma Prakash) को समन जारी किया गया था. लेकिन ना ही उन्होंने समन का जवाब दिया है और ना ही तय समय पर एनसीबी के सामने अपनी हाजिरी लगाई है.
नारकोटिक्स विभाग के अफसरों ने ये भी साफ कर दिया है कि करिश्मा प्रकाश लापता हैं और एनसीबी उनसे संपर्क नहीं कर पा रही है. एएनआई द्वारा शेयर किये गए ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गई.
आपको बता दें कि नारकोटिक्स की टीम ने हाल ही में करिश्मा प्रकाश के घर छापेमारी की थी जहां उन्हें कुछ नशीले पदार्थ भी बरामद हुए थे. इस मामले को लेकर करिश्मा के खिलाफ समन भी जारी किया गया था.
खबर ये भी है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए करिश्मा ने मुंबई की एनडीपीएस अदालत (NDPS Court) से एंटीसिपेटरी बेल का आवेदन दिया है. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, करिश्मा के घर रेड में एनसीबी (NCB) को 1.7 ग्राम चरस और दो बोतल सीबीडी आयल मिले थे.