Music Composer Raamlaxman Dies: मशहूर संगीतकार राम लक्षण उर्फ विजय पाटिल का निधन
वेटेरन म्यूजिक कंपोजर विजय पाटिल उर्फ राम लक्षण का शनिवार को नागपुर में निधन हो गया. वो बीते काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनकी उम्र 79 वर्ष थी. उन्होंने रात के करीब 1 बजे अपनी अंतिम सांस ली.
Music Composer Raamlaxman Dies: वेटेरन म्यूजिक कंपोजर विजय पाटिल उर्फ राम लक्षण का शनिवार को नागपुर में निधन हो गया. वो बीते काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनकी उम्र 79 वर्ष थी. उन्होंने रात के करीब 1 बजे अपनी अंतिम सांस ली. वो अपने बेटे के साथ रह रहे थे और आज दोपहर 12 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
अपने 40 साल से भी लंबे संगीत करियर में उन्होंने 150 से भी ज्यादा हिंदी मराठी और भोजपुरी फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया था. इसमें 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन' जैसी फिल्में भी शामिल हैं. 16 सितंबर, 1942 को नागपुर में जन्में में संगीतकार ने अपने पिता और चाचा से म्यूजिक की ट्रेनिंग ली थी. इसके बाद उन्होंने भातखंडे शिक्षण संस्था से संगीत सीखा.
मराठी एक्टर-फिल्ममेकर दादा कोंडके ने उन्हें पहली बार म्यूजिक कंपोजर के रूप में फिल्म 'पांडू हवालदार' (1974) के लिए साइन किया था. इसके बाद कोंडे द्वारा निर्मित 'तुमचा आमचा जमला','राम राम गंगाराम', 'बोट लाविल तिथे गुडगुल्या' समेत अन्य कई फिल्मों के लिए संगीत दिया.
वो 'राम-लक्षण' संगीतकार जोड़ी के लक्षमण थे. हालांकि अपने पार्टनर राम के निधन के बाद भी उन्होंने इसी नाम से काम जारी रखा. उन्होंने 'एजेंट विनोद','तराना','हम से बढ़कर कौन', 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं', '100 डेस' और अनमोल जैसी हिंदी फिल्मों के लिए भी संगीत दिया है.