महानायक अमिताभ बच्चन का अब खाने की प्लेट पर भी दिखेगा जलवा, मुंबई के रेस्टोरेंट में बेची जाएगी बिग बी के नाम की लजीज डिशेज

महानायक अमिताभ बच्चन काफी लंबे अर्से से अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करते रहे हैं. पर्दे पर उनका जलवा आज भी बरकरार है, लेकिन अब सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि भोजन की थाली में भी उनकी इसी अदायगी का लुफ्त उठाया जा सकेगा.

बॉलीवुड IANS|
महानायक अमिताभ बच्चन का अब खाने की प्लेट पर भी दिखेगा जलवा, मुंबई के रेस्टोरेंट में बेची जाएगी बिग बी के नाम की लजीज डिशेज
अमिताभ बच्चन (Image Credit: PTI)

महानायक

बॉलीवुड IANS|
महानायक अमिताभ बच्चन का अब खाने की प्लेट पर भी दिखेगा जलवा, मुंबई के रेस्टोरेंट में बेची जाएगी बिग बी के नाम की लजीज डिशेज
अमिताभ बच्चन (Image Credit: PTI)

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) काफी लंबे अर्से से अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करते रहे हैं. पर्दे पर उनका जलवा आज भी बरकरार है, लेकिन अब सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि भोजन की थाली में भी उनकी इसी अदायगी का लुफ्त उठाया जा सकेगा. दरअसल, मुंबई में एक रेस्टोरेंट है जो अपने यहां ऐसे व्यंजन तैयार करने के लिए मशहूर है जो बॉलीवुड से संबंधित हो और अब इसी क्रम में इसने अपने यहां के मेन्यू में कुछ और व्यंजन जोड़े हैं, जिनका मकसद बॉलीवुड आइकॉन अमिताभ बच्चन के सुपरहिट गानों और संवादों को सम्मानित करने से है.

बिग बी ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने पचास साल पूरे कर लिए हैं और उनके इसी ऐतिहासिक सफर का जश्न मनाने के लिए हिचकी (बॉलीवुड थीम पर आधारित मुंबई में स्थित रेस्टोबार) अपने यहां आने वाले ग्राहकों को अभिनेता के नाम और उन पर फिल्माए गए गानों पर व्यंजन परोस रहा है.

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री से ले रहे हैं रिटायरमेंट? बिग बी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कह दी ऐसी बात

तो आप वहां जाकर 'आज मेरे पास पनीर चिली है', 'ये दोस्ती' और 'जुम्मा चुम्मा दे दे' सहित कई और भी लजीज डिशेज का लुफ्त उठा सकते हैं. इतना ही नहीं, छह दिसंबर को अमिताभ बच्चन के मशहूर गानों को बजाकर बिग बी नाइट भी मनाया जाएगा. आपको यहां 'गोगो तुस्सी ग्रेट हो' नामक थाली भी मिल जाएगी और इसके अलावा शाहरुख नान, सलमान पान, कट रही है ना सलाद, कॉफी विद गरम, आलिया भात और अनुपम खीर भी चखने को मिलेंगे.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change