Rhea Chakraborty gets Mumbai Police Protection: रिया चक्रवर्ती को सुरक्षा प्रदान करने पर आया मुंबई पुलिस का बयान, कहा- CBI के अनुरोध पर उठाया ये कदम
रिया चक्रवर्ती की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की है. इस बात को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी बयान बाजी देखने को मिली.
Rhea Chakraborty gets Mumbai Police Protection: रिया चक्रवर्ती की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की है. इस बात को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी बयान बाजी देखने को मिली. इस मामले में अब अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुंबई पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सीबीआई (CBI) द्वारा अनुरोध किया गया था कि वें रिया को प्रोटेक्शन दें. इसके बाद ही उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन दी गई.
एएनआई द्वारा किये गए ट्वीट में मुंबई पुलिस ने कहा, "रिया चक्रवर्ती जब भी अपने घर से DRDO गेस्ट हाउस जाएंगी तब उन्हें मुंबई पुलिस सुरक्षा देगी. यह केंद्रीय जांच ब्यूरो(CBI) के अनुरोध पर किया जा रहा है."
हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता का एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि मीडियाकर्मी और अन्य लगातार उनके परिवार के पीछे लगे हैं और ऐसे में उनकी जान को खतरा है. रिया ने आरोप लगाया था कि मुंबई पुलिस से उन्हें सहायता नहीं मिल पा रही है. इसके बाद मुंबई पुलिस की ओर से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई.
रिया से सीबीआई ने पूछताछ शुरू कर दी है. मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस (DRDO Guest House) में ठहरी सीबीआई की टीम इसी जगह लोगों सभी संदिग्धों से पूछताछ के लिए सभी को बुला रही है.