Raj Kundra Pornography Case: पुलिस ने किया दावा, राज कुंद्रा ने 5 महीने में एप से कमाए 1.17 करोड़ रुपए
पुलिस ने अपनी याचिका में कहा कि हॉटशॉट एप के जरिए अगस्त 2020 से दिसंबर 2020 तक के बीच राज कुंद्रा ने 1.17 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए हैं. यह कमाई एप्पल स्टोर के जरिए हुई.
मंगलवार को अश्लील फिल्मों के मामले में गिरफ्तार हुए बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कोर्ट में पेश किया गया. जहां एक तरफ मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने राज कुंद्रा की हिरासत अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया. वहीं दूसरी तरफ राज कुंद्रा के वकील ने इस गिरफ्तारी को गलत करार दिया है. पुलिस ने अनुरोध करते हुए अदालत को बताया कि अश्लील फिल्मों के निर्माण और उनके ऑनलाइन वितरण में पिछले साल अगस्त और दिसंबर महीने के बीच राज कुंद्रा की कंपनी ने लगभग 1.17 करोड़ रुपए अर्जित किए हैं.
पुलिस ने अपनी याचिका में कहा कि मामले में एक अन्य आरोपी रायन थोर्प से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हॉटशॉट के जरिए अगस्त 2020 से दिसंबर 2020 तक के बीच 1.17 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हुई है. यह कमाई एप्पल स्टोर के जरिए हुई जबकि पुलिस ने दावा किया है कि एप्पल स्टोर के मुकाबले राज कुंद्रा की कंपनी को गूगल एप से ज्यादा कमाई हुई होगी. हालांकि गूगल प्ले स्टोर ने उनके ऐप को हटा दिया था. ऐसे में इस बारे में अभी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
आपको बता दें कि कल राज कुंद्रा मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि वहीं पुलिस ने अभी तक मामले में शिल्पा शेट्टी को क्लीन चिट नहीं दी है.